Suchana Seth : मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही; खूनी हाथों से सूचना सेठ ने लिखा था ये लेटर..पढ़ें
goa suchana seth Note : तो क्या बेटे की हत्या के बाद सूचना सेठ ने लिखा था एक नोट. मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही. आखिर क्या है उस लेटर में. जानिए.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Goa Suchana Seth : गोवा के होटल में अपने ही 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी मिली है. असल में जिस कमरे में सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल किया था वहां की तलाशी में एक लेटर मिला है. उस लेटर पर हाथ से लिखा गया है कि…. कोर्ट ने जो मेरे पति को मेरे बेटे से मिलना का ऑर्डर पास किया है मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं" अब ये हैंड रिटेन नोट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है. इसकी हैंड राइटिंग मैच कराने के लिए पुलिस ने उसे सैंपल के तौर पर सील कर दिया है. जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जाएगी.
गोवा पुलिस का कहना है कि उसी कमरे में दोनों मां बेटे रुके थे. उसी कमरे में बेटे की हत्या करने के बाद मां ने अपनी कलाई भी काट ली थी. जिसके खून के निशान होटल कर्मियों ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी. अब उसी कमरे की बारीकी से तलाशी कराने पर हैंड रिटेन नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि..कोर्ट ने जो मेरे पति को मेरे बेटे से मिलना का ऑर्डर पास किया है मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं". माना जा रहा है कि ये भी पुलिस के लिए कोर्ट में दाखिल करने वाला ये एक बड़ा सबूत होगा.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या कहा कैब ड्राइवर ने…
Goa Suchana Seth Case : गोवा में हाईप्रोफाइल सूचना सेठ क्या अपने ही मासूम बेटे के कत्ल के बाद सदमे में थी या फिर उसके दिमाग में कोई नई साजिश चल रही थी. क्या उसे बेटे की मौत का पछतावा था या फिर उसे कोई दर्द नहीं था. ये सबकुछ समझने के लिए उस कातिल मां के साथ घंटों देर तक कैब में सफर करने वाले ड्राइवर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आधी रात में अर्जेंट कॉल पर सूचना सेठ को कैब से कर्नाटक तक ले जाने वाले ड्राइवर राजोन डिसूजा ने कई अहम खुलासे किए हैं.
ADVERTISEMENT
संवाददाता अरविंद ओझा से बातचीत के दौरान ड्राइवर राजोन डिसूजा ने बताया कि जब पहली बार सुना की गोवा से बेंगलुरु कैब से जाना है तो थोड़ा अटपटा लगा क्योंकि लोग फ्लाइट से जाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके बाद जब होटल से बैग उठाया तो काफी भारी था तो भी थोड़ा अटपटा लगा लेेकिन उस समय ये नहीं लगा था कि जिसे मैं उठाकर कैब में रख रहा हूं उसमें एक बच्चे की लाश है. लेकिन जब पुलिस के फोन आने लगे तब मेरा शक थोड़ा बढ़ने लगा. लेकिन इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि महिला इतनी आसानी से बिना किसी परेशानी के कैसे सफर कर रही है. इतना जरूर था कि वो पूरे रास्ते बिल्कुल चुपचाप थी. फोन पर कभी भी किसी से बात नहीं की. आखिर ड्राइवर ने क्या-क्या बताया. आइए जानते हैं..
ADVERTISEMENT
बैग भारी था, पूछा क्या है, तो बोली..
goa suchana seth story : ड्राइवर डिसूजा ने बताया कि 8 और 9 जनवरी के बीच की रात में होटल से मेरे पास फोन आया था. मुझे बताया गया कि एक पैसेंजर को अर्जेंट बेसिस पर बेंगलुरु पहुंचाना है. जल्द से जल्द कैब लेकर आना है. उस समय रात के करीब 12:30 बज रहे थे. हमे करीब 550 किलोमीटर दूर जाना था. जिसमें उम्मीद थी की कम से कम 12 घंटे लगेंगे. इसलिए हम दो ड्राइवर एक साथ कैब से गए. क्योंकि लंबे सफर अक्सर दो ड्राइवर होते हैं ताकी कोई दिक्कत ना हो. रात के करीब 1 बजे सूचना सेठ कैब में बैठी. मैंने होटल से काला बैग उठाकर कैब में रखा. जब मैं बैग लेकर आया तो वह मुझे बहुत भारी लग रहा था. मैंने पूछा बैग इतना भारी क्यों है? क्या इसमें शराब की बोतलें हैं? तब मैडम ने कहा कि नहीं शराब नहीं है. बस सामान है. उस समय ये नहीं लगा कि इस बैग में बच्चे की लाश होगी. फिर हम रास्ते पर चल पड़े.
पूरे रास्ते सूचना सेठ चुप रही, शिकन भी नहीं थी
ड्राइवर ने बताया कि वो मैडम पूरे रास्ते बिल्कुल चुपचाप रही. कार स्टार्ट करने के बाद जब हम गार्ड सेक्शन-गोवा और कर्नाटक की सीमा पर पहुंचे तो वहां भयंकर जाम था. वहां पर तैनात पुलिसवालों से पूछे तो पता चला कि 4 घंटे से ज्यादा देर में जाम खुल पाएगा. इस पर मैडम के पास आए और बोले की 5 से 6 घंटे भी जाम खुलने में लग सकता है. हमने ये भी कहा कि आप चाहें तो फ्लाइट से जा सकती हैं. अगर जल्दी है तो. फिर भी मैडम ने कहा कि कोई बात नहीं. हम जाम खुलने का इंतजार करेंगे. इस पर काफी अटपटा लगा. क्योंकि होटल से बेंगलुरू जाने के लिए अचानक कैब बुक कराई गई. आधी रात में. अब जाम है तो वो जाना भी नहीं चाहती थी फ्लाइट से. लेकिन क्या करते. जाम में जब धीरे धीरे चल रहे थे तभी गोवा पुलिस का फोन आया था. पुलिस ने पूछा कि कैब में मैडम के साथ कोई बच्चा भी है. तब हमने कहा कि नहीं कोई बच्चा नहीं है. पुलिस की मैडम से बात भी कराई. तभी भी मैडम ने आराम से बात की. कोई घबराहट नहीं थी. बल्कि बच्चा किसी रिश्तेदार के पास है. उसका पता भी दे दिया. लेकिन आधे घंटे के भीतर ही पुलिस का फिर से फोन आया. पुलिस ने बताया कि मैडम ने जो पता बताया था वो गलत निकला है. इसलिए मामला गड़बड़ है. जो भी रास्ते में नजदीकी थाना मिले वहीं जाकर गाड़ी खड़ी कर देना और किसी पुलिस वाले से बात कराना. जब हमने एक पुलिस थाने में जाकर गाड़ी रोकी तो भी वो शांत थी. लेकिन पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो ऊपर से कपड़े मिले लेकिन बीच में बच्चे की लाश मिली. जिसे देखकर हमलोगों सन्न रह गए.
ADVERTISEMENT