गोवा में ध्यान केंद्र से 'लापता' हुई नेपाल के महापौर की बेटी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दो दिन बाद होटल में मिली

ADVERTISEMENT

गोवा में ध्यान केंद्र से 'लापता' हुई नेपाल के महापौर की बेटी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दो दिन बा...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Goa News: नेपाल के महापौर की बेटी के गोवा में लापता होने की सूचना दिये जाने के दो दिन बाद बुधवार को उसके यहां एक होटल में होने का पता चला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरती हमाल 25 मार्च को जिस जगह से लापता हुई थी वहां से 20 किलोमीटर दूर स्थित चोपडेम गांव के होटल में मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमाल एक महीने पहले उत्तर गोवा में मांद्रेम के निकट ओशो के ध्यान केंद्र में आई थी और यहीं से उसके लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद केंद्र के प्रबंधन ने इस संबंध में मांद्रेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।’’

दो दिनों के बाद होटल में मिली आरती

उन्होंने बताया कि लापता होने से पहले उसे आखिरी बार 25 मार्च को सिओलिम में देखा गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उसका पता लगाने के लिए पूरे राज्य में बडे स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।’’ उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा कि जब उन्होंने आखिरी बार उसे देखा था तो वह पूरी तरह होशो-हवास में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य के काणकोण स्थित ओशो के एक अन्य केंद्र में उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने कहा, ‘‘ वह अक्सर गोवा आती रहती है। वह अपना फोन ओशो के ध्यान केंद्र में ही भूल गई थी, जिससे तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसका पता नहीं लगाया जा सका।’’

मेरी बड़ी बेटी आरती गोवा में सकुशल मिली

अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने उत्तरी गोवा के पेरनेम तथा मांद्रेम इलाकों में और उसके आसपास के सभी होटलों की तलाशी ली। उन्होंने कहा, ‘‘ बुधवार को हमाल अपनी दो अन्य दोस्त के साथ चोपडेम गांव में स्थित होटल में मिली।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है और उसके परिवार के सदस्य भी गोवा पहुंच चुके हैं। हमाल के पिता ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी बेटी की तलाश के लिए लोगों से मदद की अपील की थी। बेटी के जानकारी मिलने पर पिता गोपाल हमाल ने फेसबुक पर लिखा, सभी शुभचिंतकों को सूचित करता हूं की मेरी बड़ी बेटी आरती गोवा में सकुशल मिली। गोवा में रहने वाले मैं सभी लोगों को आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को खोजने में मदद की। मेरी बड़ी बेटी आरती, छोटी बेटी आरजू और दामाद जी ने मुझे सारी जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜