GOA MURDER MYSTERY: सूचना को इसलिए थी अपने पति से नफरत, वेंकट की इस हरकत ने बनाया 'हत्यारिन'!
Goa murder Suspence: गोवा मर्डर के सिलसिले में जिस सवाल के जवाब की अभी तक तलाश हो रही थी वो कहीं न कहीं मिल ही गया कि आखिर मियां बीवी के रिश्ते क्यों तल्ख हुए।
ADVERTISEMENT
Goa Murder Mystery: जिस दिन से गोवा मर्डर केस का खुलासा पहली बार सामने आया बस तभी से सूचना सेठ और उसके पति के बीच के रिश्तों को लेकर ही सवाल उठते जा रहे थे। एक बात हरेक सवाल के साथ जुड़ती जा रही थी कि आखिर बेहद पढ़ी लिखी सूचना सेठ और उसके कामयाब कारोबारी पति वेंकट रमण के बीच आखिर वो कौन सी बात थी, जिसकी वजह से सूचना अपने पति से इस कदर नफरत करती थी।
कयासों का सिलसिला और तेज
सूचना की नफरत का आलम ये था कि उसे चार साल के अपने बेटे के मुंह से भी उसका नाम सुनना तक गवारा नहीं था। कयासों का ये सिलसिला तब और तेज हो गया जब कत्ल के आरोप से घिरी सूचना सेठ की पहली मुलाकात उसके पति से थाने के भीतर पुलिस की मौजूदगी में हुई...और थाने से बाहर झांकती खबरों ने खुलासा किया कि इस मुलाकात के दौरान भी सूचना सेठ अपने पति वेंकट रमण पर बुरी तरह से भड़क उठी थी, और हत्या की सारी जिम्मेदारी सूचना ने वेंकट रमण के सिर पर डालन की कोशिश की थी।
रिश्ते में निजी पलों की जगह नहीं
लेकिन वो सवाल अब भी जस का तस ही बना हुआ था कि आखिर दोनों के बीच झगड़े की असली वजह क्या थी...जिसने दो प्यार करने वालों को इस कदर एक दूसरे का जानी दुश्मन तक बना दिया। पुलिस के सूत्रों से ये बात निकलकर सामने आई है कि सूचना को अपने पति से इसलिए चिढ़ होने लगी थी कि उन दोनों के बीच निजी पलों की कोई जगह शायद थी ही नहीं।
ADVERTISEMENT
दूसरे कमरे में सोता था पति, चिढ़ती थी सूचना
आजतक के संवाददाता दिव्येश सिंह को गोवा पुलिस से जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक सूचना सेठ अपने पति वेंकट रमण से इस बात को लेकर बेहद खफा थी कि वो अलग कमरे में सोता था। जबकि वेंकट रमण का यही कहना था कि बच्चा पैदा होने के बाद सूचना उनसे लड़ने झगड़ने लगी थी। दिव्येश सिंह को मिली जानकारी के मुताबिक खुद वेंकट रमण ने पुलिस से पूछताछ के दौरान इस बात का जिक्र किया है कि सूचना उनसे अक्सर इसी बात पर झगड़ा करती थी क्योंकि वो अलग कमरे में सोते थे। यहां तक कि सूचना अपने पति वेंकट राघवन को इसके लिए ताने देती रहती थी कि वो एक गैरजिम्मेदार पिता है।
बेटा पैदा होने के बाद सोने लगा अलग
वेंकट राघवन ने पुलिस के सामने खुद कहा कि “ बेटा पैदा होने के बाद जब मैं दूसरे कमरे में सोने लगा तो मेरी बीवी मुझसे लड़ती थी।“ गोवा पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जब वेंकट और सूचना का आमना सामना कराया गया तो 15 मिनट तक तो दोनों के बीच जमकर बहस होती रही। इस दौरान सूचना लगातार वेंकट पर इल्जाम मढ़ती रही, बार बार लगातार यही कहती रही कि इस हालात का असली जिम्मेदार वेंकट ही है।
ADVERTISEMENT
2019 तक सब कुछ ठीक था
पुलिस की पूछताछ के दौरान वेंकट ने खुद इस बात को कहा कि साल 2019 तक हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन 2019 में बेटा के पैदा होने के बाद सूचना के बर्ताव में तब्दीली आ गई। बेटा छोटा था लिहाजा मैंने दूसरे कमरे में ही सोना शुरू कर दिया लेकिन सूचना को ये बात बहुत अखरती थी। और इसी बात को लेकर वो बवाल कर देती थी। पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम का खुलासा किए बगैर कहा कि दोनों के बीच की यही बात चिंगारी की तरह सुलगी और ये आग तलाक तक जा पहुँची, जिसने दोनों के बीच के रिश्ते को पूरी तरह से झुलसाकर रख दिया।
ADVERTISEMENT
सूचना ने तलाक की अर्जी दी थी
ये बात वेंकट ने कही कि खुद सूचना ने ही तलाक की पेशकश की और अदालत का दरवाजा भी खुद उसने पहले खटखटाया। सूचना ने ही कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी दी थी। वेंकट ने पुलिस को यही बताया है कि उनका बेटा उससे मिलना चाहता था और सूचना को ये कतई बर्दाश्त नहीं था।
सूचना ने बाप बेटे के बीच दूरी बढ़ाई
वेंकट ने पुलिस को पूरा सिलसिला बयां किया है। कैसे सूचना ने उसके और बेटे के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश की। यहां तक कि कोर्ट में भी उसने बहुत कुछ कहा। मगर मेरा बेटा मुझसे मिलना चाहता था। और आखिर में कोर्ट ने खुद इस बात की परमीशन दी कि मैं अपने बेटे से मिल सकता हूं। लेकिन सूचना को ये गवारा नहीं था कि मैं किसी भी सूरत में अपने बेटे से मिल सकूं।
रविवार को सारा दिन इंतजार किया
वेंकट ने पुलिस को बताया कि मुझे जनवरी के पहले हफ्ते में ही अपने बेटे से मिलना था लेकिन सूचना उसे लेकर गोवा चली आई थी। मैं इंतजार ही करता रह गया। मैं रविवार को तय जगह पर पहुँच गया था और शाम तक इंतजार करता रहा लेकिन वो नहीं आई। इस बीच मैंने सूचना को कई बार फोन भी किए लेकिन उसने एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया।
ईमेल लिखने की दी सलाह
इसी बीच वेंकट के वकील अजहर मीर ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया। वकील ने बताया कि वेंकट ने जब उन्हें ये बात बताई कि सूचना उनका न तो फोन उठा रही और न ही किसी मैसेज का जवाब दे रही तब वकील ने वेंकट को सुझाव दिया कि वो अपनी बातों के लिए सूचना को ईमेल कर दे ताकि हम उस ईमेल के जरिए कोर्ट को बता सकें कि वो कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही और वेंकट को उसके बेटे से मिलने नहीं दे रही।
सदमे में है वेंकट
वेंकट के वकील के मुताबिक वो अभी सदमे की हालत में है और किसी से भी बात करने की हालत में नहीं है। उसकी बीवी जेल में है, जबकि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं। खुद अपने हाथों से उसने अपने चार साल के उस बच्चे को दफनाया है जिसे वो बेहद प्यार करता था, लिहाजा फिलहाल वो मीडिया के सवालों का सामना करने की हालत में नहीं है। उसे इस सदमें से निकलने में थोड़ा वक्त लगेगा।
ADVERTISEMENT