Goa Murder Case: मर्डर से पहले पति को भेजे मैसेज में ही छुपी थी सूचना की साजिश, ये है सनसनीखेज खुलासा
goa murder case: गोवा पुलिस को सूचना सेठ के बारे में जो नई बात पता चली उसके मुताबिक कत्ल से पहले उसने अपने पति को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा था?
ADVERTISEMENT
Last Whatsapp Massege to Husband: गोवा मर्डर केस में सूचना सेठ इस समय पुलिस के सवालों से घिरी हुई है। बेंगलुरू में स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने जिस तरीके से अपने चार साल के बेटे का मर्डर किया उसे सुनकर हर कोई हिल गया है। बेटे को कत्ल करने के बाद बैग में भरकर उसे सड़क के रास्ते से बेंगलुरू ले जाने की कोशिश करने वाली सूचना सेठ की ये बदनसीबी ही कही जा सकती है कि जिस औलाद को उसने अपनी कोख में नौ महीने तक अपना लहु पिलाकर पाला और फिर उसे जनम देने के बाद चार साल तक उसकी परवरिश करती रही आखिर में आखिरी वक्त में वो अपने ही बेटे का अंतिम संस्कार तक नहीं देख सकी। जिस बेटे को वो अपने पति से मिलने से रोकती रही अब वो खुद उससे जिंदगी भर नहीं मिल सकती।
सूचना के बारे में नए नए खुलासे
इसी बीच गोवा पुलिस को सूचना सेठ के बारे में कुछ नई और ऐसी बातें पता चली हैं जिससे इस बात का शक होने लगा है कि सूचना ने ये सब कुछ बहुत सोची समझी साजिश के तहत किया या ये मर्डर उससे गुस्से में हो गया? अब ये सवाल पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है। लेकिन पुलिस को पता चल चुका है कि कत्ल की इस वारदात से पहले सूचना सेठ ने अपने पति को वॉट्सऐप पर मैसेज भी किया था। और उस मैसेज में सूचना ने अपने पति वेंकट रमण से कहा था कि अगर वो बेटे से मिलना चाहता है तो बेंगलुरू की एक तय जगह पर पहुँच जाए। लेकिन पुलिस को उस मैसेज में एक पेंच दिखा। क्योंकि ये मैसेज उसने तब किया था जब वह अपने चार साल के बेटे को साथ लेकर गोवा पहुँच चुकी थी।
कोर्ट के फैसले से नाखुश थी सूचना
गोवा पुलिस के सामने सूचना ने ये बात कई बार कही है कि वो कोर्ट के उस फैसले से कतई खुश नहीं थी जिसके तहत अदालत ने उसके पति को हर हफ्ते एक बार अपने चार साल के बेटे से मिलने की इजाजत दी थी। सूचना ने ये बात कही है कि उसके लिए ये फैसला बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
पति को भेजा था सूचना ने मैसेज
एक पुलिस अधिकारी के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक सूचना का पति जब मैसेज मिलने के बाद बेंगलुरू के उस जगह पर पहुँचा तो वहां उसे कोई नहीं मिला। तब वेंकट रमण ने एक बार फिर मैसेज करके पूछा, लेकिन जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो अगले ही रोज वेंकट रमण अपने कारोबार के सिलसिले में जकार्ता चले गए।
पोस्टमॉर्टम में हो सकता है बड़ा खुलासा
ये बात अब तक साफ हो चुकी है कि बच्चे की हत्या पोस्टमॉर्टम से करीब 36 घंटे पहले हुई थी। लेकिन पुलिस की तफ्तीश में ये भी सामने आया कि कमरे की तलाशी के दौरान कफ सिरप की दो बोलतें भी बरामद हुई। ऐसे में इस बात का शक है कि सूचना ने पहले कफ सिरप का ओवरडोज दिया और फिर बेटे की हत्या की, हालांकि अभी ये बात सिर्फ अंदेशे के तौर परही देखी जा रही है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो सकता है कि क्या बच्चे को कफ सिरप का ओवरडोज दिया गया या नहीं। खुद उस होटल के एक कर्मचारी ने इस बात की तस्दीक की है कि सूचना ने खुद उस कर्मचारी से कफ सिरप की बोलतें लाने को कहा था।
ADVERTISEMENT
कफ सिरप में कोई जहर तो नहीं?
पुलिस इसके साथ एक और बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कफ सिरप में कोई जहर मिलाकर तो बच्चे को नहीं दिया गया। इसका खुलासा भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो सकता है। या फिर उसके लिए विसरा की जांच करवाई जा सकती है।
ADVERTISEMENT
प्लान के तहत किया मर्डर
बकौल पुलिस अफसर सूचना पर पूरे प्लान तरीके से मर्डर करने का आरोप इसलिए भी लग रहा है कि वो शनिवार को बेटे को लेकर गोवा पहुँची लेकिन अगले रोज पूरे दिन वो कहीं नहीं निकली बल्कि उसने अपने कमरे में ही खाने की होमडिलीवरी करवाई थी।
अचानक किया होटल से चेकआउट
इसके बाद बच्चे की हत्या के बाद अचानक सूचना ने गोवा के होटल से चेकआउट करने का इरादा किया और रात में ही बेंगलुरू जाने के लिए कैब बुक कराने को कहा। ये बात होटल स्टाफ के साथ साथ खुद टैक्सी ड्राइवर को भी अखर गई। हालांकि सौदा 30 हजार रुपये में हुआ इसलिए टैक्सी ड्राइवर ने इसको लेकर ज्यादा जद्दोजहद नहीं की।
खिलौनों के नीचे छुपी थी लाश
सूचना अपने बेटे की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर उसे कपड़े और खिलौनों से ढककर टैक्सी से बेंगलूरू ले जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में भी उसने कहा था कि वो किसी भी सूरत में अपने बच्चे को अपने साथ घर ले जाना चाहती थी। जब पुलिस ने सूचना से ये जानना चाहा कि क्या उसने बच्चे की लाश को ठिकाने लगाने की कोई योजना बनाई थी तो उसने चुप रहकर इस सवाल को ही टाल दिया।
टिश्यू पेपर में लिखा नोट
पुलिस को सूचना के उसी बैग से एक टिश्यू पेपर पर लिखा एक नोट भी मिला है। ये नोट उसने आईलाइनर से लिखा। अंग्रेजी में लिखे उस नोट का तर्जुमा पुलिस ने कुछ यूं बताया कि मुंझे कोर्ट का वो फैसला बर्दाश्त नहीं है जिसमें मेरे पति को मेरे बेटे से हफ्ते में एक दिन मिलने की इजाजत दी गई थी। और ये फैसला मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। पुलिस के मुताबिक टिश्यू पेपर पर लिखा ये नोट सूचना ने अपने बेटे की लाश के साथ ही रखा था। जिसको देखकर ये महसूस हो रहा है कि उसे शायद फाड़ने की भी कोशिश की गई थी।
ADVERTISEMENT