दिल्ली में डीसीपी रहे DIG ने की महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने दिए जांच के आदेश
Goa IPS DIG Officer Misbehaved with Lady in Pub: दिल्ली पुलिस में अहम पदों पर रहे और अब गोवा के डीआईजी आईपीएस अधिकारी Doctor A KOAN ने एक पब में एक महिला से बदसलूकी की।
ADVERTISEMENT
प्रिवेश पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Goa IPS DIG Officer Misbehaved with Lady in Pub: दिल्ली पुलिस में अहम पदों पर रहे और अब गोवा के डीआईजी आईपीएस अधिकारी Doctor A KOAN ने एक पब में एक महिला से बदसलूकी की। इस सिलसिले में उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
ये वाक्या गोवा के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में सोमवार रात को हुई थी। यहां डीआईजी आईपीएस अधिकारी Doctor A KOAN आए हुए थे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। इस दौरान उनकी एक महिला से कहासुनी हो गई। महिला ने डीआईजी के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद क्लब में हंगामा हो गया। ये भी पता चला है कि आईपीएस अधिकारी मेडिकल लीव पर थे। सवाल ये भी है कि वो फिर क्लब में क्या कर रहे थे?
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये क्लब गोवा के किसी बड़े राजनेता के खासखास का था। लिहाजा इसकी सूचना गोवा के सीएम प्रमोद सावंत तक पहुंच गई। अभी गोवा में विधानसभा सेशन भी चल रहा है। लिहाजा ये मामला विधानसभा में भी उठ गया।
इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को सदन को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिन्होंने तटीय राज्य के बागा-कैलंगुट में एक नाइट क्लब में एक महिला पार्टी कर्मी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।
ADVERTISEMENT
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने विधानसभा में इस मुद्दे का उल्लेख किया और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरदेसाई ने संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। सावंत ने कहा, ''हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'' सूत्रों ने बताया कि अधिकारी द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर अधिकारी के साथ मारपीट की।
ADVERTISEMENT
इस मामले में गोवा पुलिस विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें वो महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि गोवा एक राज्य है। यहां बीजेपी की सरकार है। गोवा पहले यकीनन एक केंद्र शासित प्रदेश था लेकिन इसे सन् 1981 में एक राज्य बना दिया गया था।
ADVERTISEMENT