गोवा में बेटे की हत्या के बाद स्टार्ट-अप सीईओ ने काटी अपनी कलाई, खुदकुशी की कोशिश, जांच में चौकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

गोवा में बेटे की हत्या के बाद स्टार्ट-अप सीईओ ने काटी अपनी कलाई, खुदकुशी की कोशिश, जांच में चौकाने ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Goa Crime News: गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक एआई स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच सर्विस अपार्टमेंट की इमारत में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक से सटे चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने कहा कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सीईओ ने की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय उद्यमी ने कैंडोलिम में सर्विस अपार्टमेंट के एक कमरे में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की थी, जहां वे दोनों छह जनवरी को पहुंचे थे। अधिकारी ने कहा कि फिर अपनी बाईं कलाई को किसी धारदार चीज से काटकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी। अधिकारी ने कहा कि हत्या का मकसद तत्काल पता नहीं चला, लेकिन सेठ ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति अलग हो चुके थे और उनकी तलाक की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा, “सर्विस अपार्टमेंट में एक तौलिए पर खून के जो धब्बे पाए गए, वे कलाई काटने के बाद निकले खून के थे।” 

कमरे में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या

पुलिस के मुताबिक बेटे की हत्या करने के बाद स्टार्ट-अप सीईओ ने शव को एक बैग में भर दिया और सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का पता उस समय चला जब अपार्टमेंट का सफाई कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने गया जिसमें वह ठहरी थी और उसे तौलिए पर खून के धब्बे दिखे। सर्विस अपार्टमेंट प्रबंधन ने कालंगुट पुलिस को सूचित किया। एक पुलिस निरीक्षक ने कर्नाटक के बेंगलुरू जा रहे और राज्य के चित्रदुर्ग पहुंच चुके टैक्सी ड्राइवर से फोन पर बात की और आरोपी को नजदीकी थाने ले जाने के लिए कहा। कालंगुट पुलिस की एक टीम चित्रदुर्ग पहुंची और आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल की, जिसके बाद उसे गोवा लाया गया।

ADVERTISEMENT

आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल की

सेठ के ‘लिंक्डइन’ पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है और 2021 के लिए ‘एआई एथिक्स’ में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थी। अधिकारी ने कहा, “हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हमें आरोपी की छह दिन की हिरासत मिली है और हम उससे गहन पूछताछ करेंगे।' उन्होंने बताया कि निरीक्षक परेश नाइक के नेतृत्व में कालंगुट पुलिस की एक टीम फिलहाल चित्रदुर्ग में है और बच्चे के शव के पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रही है।

शव के पोस्टमॉर्टम का इंतजार 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'सोल बैन्यान ग्रांड' नामक इस इमारत के मालिक ने सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिया है कि वे किसी को भी, खासकर मीडियाकर्मियों को, अंदर न जाने दें। उन्होंने कहा कि परिसर के अंदर मौजूद अन्य मेहमान वहां ठहरे रह सकेंगे। एक स्थानीय कैब संचालक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सेठ ने जो टैक्सी किराए पर ली थी, वह सर्विस अपार्टमेंट के आसपास के इलाके से नहीं थी। वह कहीं और से आई थी।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने सोमवार को सर्विस अपार्टमेंट का निरीक्षण किया।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜