Goa: सूचना सेठ को अदालत ने भेजा जेल, 11 दिनों के रिमांड के बाद जेल पहुंची आरोपी

ADVERTISEMENT

Goa: सूचना सेठ को अदालत ने भेजा जेल, 11 दिनों के रिमांड के बाद जेल पहुंची आरोपी
Soochna Seth
social share
google news

दिव्येश के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Soochna Seth: सूचना सेठ को जेल भेज दिया गया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया। इससे पहले वो 11 दिनों तक पुलिस रिमांड पर थी। इस दौरान पुलिस ने कई सबूत इकट्ठे किए। आने वाले वक्त में पुलिस इस सिलसिले में अन्य वैज्ञानिक परीक्षण करा सकती है। इससे पहले गोवा में कातिल मां सूचना से पुलिस ने कई बार पूछताछ की। हालांकि अभी भी कई सबूत पुलिस को नहीं मिल सके।

पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी में भी पूछताछ की। आरोपी सूचना हत्या से जुड़ी बातों को लेकर कुछ भी बोलने को राज़ी नहीं है। हालांकि कुछ जानकारियां तो पुलिस निकाल पाई है, लेकिन अभी भी उसने अपना गुनाह कुबूल नहीं किया। गोवा पुलिस ने बीते मंगलवार यानी 16 जनवरी को एक साइकोलॉजिस्ट यानी मनोवैज्ञानिक की मदद से सूचना सेठ से नए सिरे से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।

ADVERTISEMENT

Goa Murder Case: गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूचना सेठ 6 जनवरी के पहले भी गोवा आई थी। सूचना 31 जनवरी को गोवा अपने बेटे के साथ आई थी। सूचना ने साउथ गोवा के एक पांच सितारा होटल में कमरा बुक किया था। सूचना ने गोवा में ही बेटे के साथ नए साल का जश्न मनाया और 4 जनवरी को बेटे के साथ गोवा से वापस चली गई। सूचना दोबारा 6 जनवरी को बेटे के साथ गोवा पहुंची थी और इस बार उसने एक छोटा होटल बुक किया। 7 जनवरी को बेटे की हत्या की।

Goa News: आखिर लाश लेकर अपने घर क्यों जा रही थी सूचना सेठ? ये सवाल अभी तक बरकरार है। कई घंटों तक बच्चे का कत्ल करने के बाद सूचना बेड पर लेटी रही। इसके बाद उसने बच्चे को सूटकेस में डाला और उसके ऊपर कपड़े और खिलौने रख दिए। जांच में पता चला है कि बेंगलुरु पहुंचने के बाद भी वो अपने बेटे की लाश को अपने घर में ही रखना चाहती थी, लेकिन सवाल है क्यों? वो अपने बेटे को अपने साथ रखना चाहती थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर देना चाहती थी ताकि वो सच बोल सके। पुलिस ने वो चाकू भी बरामद कर लिया था, जिससे सूचना ने खुद की कलाई काटने की कोशिश की थी। इसके अलावा पुलिस को उस कमरे से भी काफी सुबूत मिले थे, जहां बच्चे का मर्डर किया गया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜