Suchana Seth : CEO सूचना सेठ को कोई मानसिक प्रॉब्लम नहीं, पूरे होश में 4 साल के बेटे का किया था कत्ल : रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

Suchana Seth : CEO सूचना सेठ को कोई मानसिक प्रॉब्लम नहीं, पूरे होश में 4 साल के बेटे का किया था कत्...
CEO of startup company Suchana Seth has no mental problem : Report
social share
google news

Suchana Seth : सूचना सेठ मानसिक रूप से पूरी तरह फिट है. उसने पूरे होशोहवास में अपने 4 साल के बेटे का कत्ल किया है. ये खुलासा पुलिस ने गोवा की बाल अदालत में किया है. असल में पुलिस ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें बताया गया है कि सूचना सेठ को किसी तरह की मानसिक खराबी नहीं है. सूचना सेठ की मेंटल स्थिति की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम से जांच कराकर रिपोर्ट बनाई गई है. 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी एक स्टार्टअप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना सेठ की चिकित्सा जांच के दौरान किसी तरह के मानसिक विकार या मनोवैज्ञानिक व्यवहार संबंधी कोई संकेत नहीं मिला। पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत में कहा। पुलिस ने गोवा की बाल अदालत में यहां इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड ह्यूमन बिहेवियर में दो फरवरी को हुई मेडिकल जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

ADVERTISEMENT

सूचना सेठ में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति भी नहीं : रिपोर्ट

पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में मानसिक बीमारी का किसी तरह का मामला सामने नहीं आया है और ना ही सूचना सेठ ने आत्महत्या करने की प्रवृत्ति दर्शाई है। उसने कहा कि सूचना सेठ ने स्पष्ट और तार्किक उत्तर दिए। बेंगलुरु में एआई आधारित स्टार्टअप चलाने वाली 39 साल की सूचना को आठ जनवरी को एक बैग में रखे अपने बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार उसने गोवा के एक अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी थी। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है।

कौन है सूचना सेठ

Who is Suchana Seth : सूचना सेठ वो नाम जिसके आगे एक सफल सीईओ के साथ आज क्रिमिनल का टैग भी लग गया. वो बेंगलुरु में एक स्टार्टअप की फाउंडर और सीईओ हैं. लेकिन फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में हैं. आरोप ऐसा कि दिल का कलेजा भी दहल जाए. क्योंकि इस बिजनेसवुमन पर अपने ही 4 साल के बेटे की हत्या का इल्जाम है. मर्डर के बाद उस मासूम बच्चे के शव को बैग में रखकर भागने लगी. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आइए जानते हैं एक सफल सीईओ से कातिल मां बनने की पूरी कहानी. ये भी जानेंगे आखिर कौन है सूचना सेठ.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

 Suchana Seth

2010 में शादी, 2019 में बेटा, 2024 में कत्ल 

Suchana Seth Son Murder : सूचना सेठ की शादी साल 2010 में हुई थी.पति पत्नी में सबकुछ ठीक था. फिर सााल 2019 में बेटे का जन्म हुआ. 2020 में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया. फिर दोनों का तलाक हो गया. अब तलाक के बाद ही दूसरी कहानी शुरू होती है. कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता हर रविवार को अपने बच्चे से मिल सकता है. लेकिन सूचना सेठ को ये बात बिल्कुल नहीं अच्छी लगी कि उसका बेटा पूर्व पति से मिले. क्योंकि सूचना सेठ को अपने पति से बेहद नफरत हो गई थी. इस वजह से वो तनाव में रहने लगी. डिप्रेशन में रहने लगी. सूचना अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को गोवा के एक होटल में पहुंची थी. यहां से 7 जनवरी की देर रात करीब 1 बजे वो होटल से बेंगलुरू जाने के लिए टैक्सी बुक कराई थी. होटल वालों ने कहा था कि गोवा से बेंगलुरू जाने के लिए फ्लाइट सही रहेगी लेकिन टैक्सी नहीं. इसलिए होटलवालों ने कहा कि आप फ्लाइट से जाएं. लेकिन सूचना सेठ जिद पर थी कि वो कितने पैसे लगे वो कैब से जाएगी. फिर होटलवालों ने कैब बुक करा दी. लेकिन सूचना सेठ आई थी अपने बेटे के साथ और गई एक बड़े बैग को लेकर. उनके जाने के बाद सूचना सेठ जब चली गईं तो कमरे की सफाई करने एक कर्मचारी गया. 

उस कर्मचारी ने कमरे में खून के निशान देखें. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि सूचना सेठ अपने बेटे के साथ आई थी लेकिन वो अकेले ही कैब से बेंगलुरू जा रही थी. इस पर होटल मैनेजर को शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी. गोवा पुलिस ने मामले की जांच की. फिर चूंकि होटल स्टाफ ने कैब बुक कराई थी इसलिए तुरंत ड्राइवर का नंबर पुलिस को दे दिया. पुलिस ने ड्राइवर से संपर्क किया और सूचना सेठ से बात की. सूचना सेठ ने बताया कि उनका बेटा गोवा में एक रिलेटिव के पास है. उस रिलेटिव के पते पर पुलिस पहुंची तो सूचना गलत निकली. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से कहा कि वो रास्ते में जो भी नजदीकी पुलिस स्टेशन दिखे वहीं रूक जाए और उन्हें अपडेट दे. ड्राइवर ने ऐसा ही किया. उसने पास के एक थाने में रूकने के बाद पुलिस को बताया. पुलिस ने बैग की तलाशी कराई तो उसमें सूचना सेठ के बेटे की लाश मिली.

 Suchana Seth

कौन हैं सूचना सेठ?


• सूचना सेठ द माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक हैं। वह चार साल से अधिक समय से उस संगठन का नेतृत्व कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति पर केंद्रित है।
• सूचना सेठ ने दो वर्षों तक बर्कमैन क्लेन सेंटर में एक सहयोगी के रूप में काम किया है। उन्होंने बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिस्पॉन्सिबल मशीन लर्निंग एथिक्स एंड गवर्नेंस में भी योगदान दिया है।
• द माइंडफुल एआई लैब की स्थापना से पहले, सुचना सेठ बेंगलुरु में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा वैज्ञानिक थीं। वहां ये ऑप्टिमाइजेशन और इंजेलिजेंस के लिए डेटा-संचालित उत्पादों को डिज़ाइन करती थी. सूचना सेठ के नाम पर दो पेटेंट भी हैं.
• सूचना सेठ इनोवेशन लैब्स से भी जुड़ी थी। सूचना सेठ ने कंपनी के डेटा साइंसेज ग्रुप में वरिष्ठ विश्लेषक सलाहकार के रूप में भी काम किया है। सूचना के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्लाज्मा भौतिकी में विशेषज्ञता के साथ फिजिक्स में मास्टर डिग्री है। 

• सूचना सेठ ने रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर से प्रथम रैंक के साथ संस्कृत में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता से प्रथम श्रेणी के साथ भौतिकी (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜