नोएडा में स्पेक्ट्रा मॉल की पार्किंग में किशोरी से कार में बलात्कार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

नोएडा में स्पेक्ट्रा मॉल की पार्किंग में किशोरी से कार में बलात्कार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्ता...
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Noida Rape News: नोएडा में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक मॉल में एक दुकानदार द्वारा 15 वर्षीय किशोरी से पार्किंग में खड़ी अपनी कार में बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी सोरन सिंह ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। 

ADVERTISEMENT

पीटीआई के मुताबिक, सिंह ने शिकायत के हवाले से कहा कि सोरन सिंह की सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में दुकान है और वह किशोरी को उसके परिजनों से यह कह कर अपने साथ दुकान पर लाता था कि ईद के अवसर पर बड़ी संख्या में आ रहे ग्राहकों से निपटने में वह उसकी मदद कर देगी।

यह सिलसिला कुछ दिन चला और आरोपी किशोरी को सुबह 10 बजे दुकान पर साथ लेकर आता था तथा रात 10:30 बजे के करीब वापस घर छोड़ देता था।

ADVERTISEMENT

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 7 अप्रैल की रात करीब पौने बारह बजे करीब एक महिला ने उसे फोन कर स्पेक्ट्रम माल की कार पार्किंग में आने के लिए कहा। शिकायत के मुताबिक, वहां पहुंचने पर उसकी बेटी रोती हुई मिली और बताया कि सोरेन ने कार में उससे बलात्कार किया है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜