दसवीं मंजिल से संदिग्ध अवस्था मे गिरी लड़की! हादसा, हत्या या आत्महत्या में फंसा पेंच

ADVERTISEMENT

दसवीं मंजिल से संदिग्ध अवस्था मे गिरी लड़की!  हादसा, हत्या या आत्महत्या में फंसा पेंच
social share
google news

यूपी के कानपुर में एक सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है. वारदात जिसे जानने के बाद आपके ज़हन में जवाब कम और सवाल ज़्यादा पैदा हो जाएँगे. दरअसल कानपुर के कल्याणपुर इलाक़े में मौजूद हाईराइज अपार्टमेंट में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में गिरकर मौत हो गई. जिन परिस्थितियों में लाश को बरामद किया गया उसे जान शायद आप उसे आत्महत्या या हादसा कम हत्या ज़्यादा कहेंगे.

दरअसल कहानी तब शुरू हुई जब मृत युवती अपार्टमेंट में रह रहे अपने दोस्त के वहाँ जाती है. क़रीब 4 :30 बजे अपने दोस्त प्रतीक के साथ युवती दसवीं मंज़िल पर मौजूद उसके फ़्लैट में जाती है. युवती और प्रतीक दोनों एक मार्केटिंग कम्पनी में काम करते हैं. और क़रीब 4 बजे अपने दफ़्तर से रिहा हो गए थे. युवती की बहन के अनुसार उसकी बहन ने केवल दो दिन पहले ही मार्कटिंग कम्पनी में काम शुरू किया था. और बताया की आम तौर वो शाम साढ़े सात बजे तक घर आ जाती थी. मगर उस दिन जब वो नहीं आई तो हमने ऑफिस में फ़ोन किया तब पता चला की वो ऑफिस के लड़के के साथ चार बजे निकली है.

हाईराइज अपार्टमेंट में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल तब पैदा हो जाता है जब शाम क़रीब सात बजे दसवीं मंज़िल से एक युवती को गिरते हुए देखते हैं. वारदात के बाद सभी नज़दीकी लोग पुलिस को जानकारी देते हैं.

ADVERTISEMENT

मौक़े पर पहुँचे एडीशनल डीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा मामला काफ़ी पेचीदा है अब भी कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ़ हो पाएगी की घटना आत्महत्या की है, हत्या है या युवती हादसे का शिकार हुई है. घटना के बाद युवती के साथी प्रतीक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

वारदात के बाद हाईराइज अपार्टमेंट के लोगों ने बताया की जब लड़की की गिरकर मौत हुई तब लड़की की जीन्स की चैन खुली हुई थी. साथ ही युवती के घरवाले भी कुछ ग़लत होने का आरोप लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜