तकिये से दबकर बच्ची की मौत ! कोलकाता में 23 दिन की बच्ची की मौत मां के बगल में सो रही थी बच्ची

ADVERTISEMENT

तकिये से दबकर बच्ची की मौत !कोलकाता में 23 दिन की बच्ची की मौतमां के बगल में सो रही थी बच्ची
social share
google news

क्या आप सोच सकते है कि जो मां अपने बच्चे को सीने से लगाकर सुलाती है, उस बच्चे की तकिये से दबकर मौत हो जाए। वाकई ये खबर हैरान करती है। वाक्या है कोलकाता का। कोलकाता में मां के बगल में सोने के दौरान तकिये से दबकर एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। 23 दिन की बच्ची अपनी मां के बगल में सो रही थी, उसी समय तकिये के नीचे आ जाने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई। ये घटना शनिवार को पूर्वी कोलकाता के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र में हुई।

पूरा मामला जानिए

मध्यमग्राम निवासी दिवाकर मंडल की पत्नी अपर्णा दास ने 23 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म के बाद से ही अपर्णा प्रगति मैदान के उंचुपोटा इलाके में अपने पिता के घर रह रही थी। शनिवार को अपर्णा दोपहर का खाना खाने के बाद बच्ची के साथ सो गई, लेकिन जब वो उठी तो बच्ची 'हादसे' का शिकार हो चुकी थी। बच्ची बेड से नीचे न गिरे इसके लिए मां ने तकियों को एक के ऊपर एक करके उसके बगल में रखा हुआ था। लेकिन अपर्णा जब नींद से उठी तो उसने देखा कि उसकी बच्ची तकिये के नीचे दबी हुई है। उसने फौरन बच्ची के मुंह से तकिया हटाया लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। ये देख महिला ने घर वालों को आवाज लगाई। इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में NRS मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रगति मैदान थाना पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। वहीं इस घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜