फांसी लगाकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, पड़ोसी पर लगा छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का आरोप

ADVERTISEMENT

फांसी लगाकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, पड़ोसी पर लगा छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का आरोप
फांसी लगाकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, पड़ोसी पर लगा छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का आरोप
social share
google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला अनुराग यादव उनकी बेटी को परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. आत्महत्या करने वाली लड़की की पहचान महक विश्वकर्मा (16) के रूप में हुई है. वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी. यह मामला सकरार थाना क्षेत्र के विटारा गांव का है.

महक विश्वकर्मा के पिता का आरोप है कि पड़ोसी अनुराग यादव काफी समय से महक को ब्लैकमेल कर रहा था. महक ने कई बार परिजनों को अनुराग यादव की करतूतों के बारे में बताया था. तब महक के परिवार ने इस मामले की शिकायत अनुराग के परिवार से की थी. इसके बावजूद अनुराग मानने को तैयार नहीं हो रहा था. छेड़छाड़ और पीछा करने से परेशान होकर उनकी बेटी महक ने फांसी लगाकर जान दे दी.

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली

महक के परिजनों ने बताया कि अनुराग अक्सर महक को धमकी देता था। वह कहता था कि अगर महक उससे बात नहीं करेगी, उसके साथ घूमेगी नहीं तो वह उसके भाई को मार डालेगा। भाई की हत्या के डर से महक अनुराग से जबरदस्ती बात करती थी. बहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी जैसे ही भाई को हुई तो उसने दोनों का विरोध करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि महक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी. छात्रा ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, क्या वाकई अनुराग यादव महक को ब्लैकमेल कर रहा था- इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच शुरू हो गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜