वीडियो चैट करते-करते लड़कियां उतार देती थीं अपने कपड़े और फिर होता था ये 'अश्लील खेल'

ADVERTISEMENT

वीडियो चैट करते-करते लड़कियां उतार देती थीं अपने कपड़े और फिर होता था ये 'अश्लील खेल'
social share
google news

गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो लोगों के न्यूड वीडियों बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते थे। ये गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी कर रहा था। पुलिस ने राजकोट के रहने वाले तुषार नाम के व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। तुषार से ब्लैकमेलिंग के नाम पर 80 लाख रुपये ऐंठ लिए गए थे।

पुलिस ने गिरोह के सरगाना योगेश गौतम और उसकी पत्नी सपना गौतम को गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर दूसररे राज्य के लोगों के न्यूड वीडियों बनाते थे, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। पुलिस को इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान, पोर्न वीडियों, अश्लील सीडी, मैमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, सेक्स टॉयज, महिलाओं के अंडर गारमेंट्स, सोने-चांदी के जेवर और 8 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है।

ये गिरोह पिछले दो सालों से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था। पुलिस का मानना है कि ये गैंग अब तक कई लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों की ठगी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक सपना गौतम कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले शख्स के संपर्क में आई थी। यहीं से उसे इसका आइडिया आया और दोनों पति-पत्नी ने मिलकर ये गिरोह शुरू किया।

ADVERTISEMENT

बीते दों सालों से योगेश और सपना मिलकर इस गैंग को चला रहे है। ये दोनों लड़कियों को अच्छी सैलरी देने के नाम पर अश्लील वाॅइस और वीडियों कॉल करवाते थे। जो लोग इनके चंगुल में फंस जाते थे, उन्हें अपना पर्सनल व्हाटसऐप नंबर देकर उनसे अश्लील वीडियो चैट शुरू कर देते थे। ये दोनो वीडियों कॉल करने वाली लड़कियों को 25 हजार रुपये महीना और वॉयस कॉल करने वाली लड़कियों को 10 हजार रुपये महीना दिए जाते थे।

ये सभी स्ट्रिपचैट डॉट कॉम नाम की पोर्न वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को न्यूड वीडियों कॉल और अश्लील चैट करते थे। इसके बाद उनके न्यूड वीडियों वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस को मिले 8 अकाउंट में से 4 में करीब चार करोड़ का लेनदेन किया है। पुलिस ने इन अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है।

ADVERTISEMENT

ये फीमेल डॉगी अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं बची! पड़ोस के 'बुढ्ढे' ने कर दिया RAPE

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜