Conversation Case : शाहनवाज के फोन के डाटा से पुलिस को मिले ये अहम सुराग!
Ghaziabad Online Gaming Conversation : ग़ाज़ियाबाद ऑनलाइन गेमिंग धर्मान्तरण केस में लगातार खुलासा हो रहा है। इस सिलसिले में एफएसएल ने शाहनवाज़ उर्फ बद्दो का डाटा रिकवर कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Online Gaming Conversation : ग़ाज़ियाबाद ऑनलाइन गेमिंग धर्मान्तरण केस में लगातार खुलासा हो रहा है। इस सिलसिले में एफएसएल ने शाहनवाज़ उर्फ बद्दो का डाटा रिकवर कर लिया है। पुलिस ने ये डाटा फोन और कंप्यूटर से रिकवर किया है। शाहनवाज के कई चैट्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इनको शाहनवाज ने डिलीट कर दिया था।
Gaming Conversation : पूछताछ में पुलिस को शाहनवाज ने बताया कि वो कई ई-मेल आईडीस और पासवर्ड भूल चुका है। सूत्रों की माने तो इस डाटा से पुलिस को कई लोगों के बारे में पता चला है। खासतौर से पुलिस विदेशी लिंक की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर ले सकती है।
ये है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
Conversation Case : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में तीस मई को एक नाबालिग बच्चे के बहला फुसलाकर धर्मान्तरण कराने के बाद शिकायत की गई थी। इस केस की जांच करते हुए पुलिस ने एक मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ से रैकेट के मास्टरमाइंड दूसरे नामजद आरोपी शहनवाज उर्फ बद्दो को गिरफ्तार किया गया। इस केस में पाकिस्तानी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। बद्दो के फोन से करीब 30 नंबर पाकिस्तान के सेव मिले।
POK में रहने वाले युवक के साथ चैट भी पुलिस ने बरामद की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT