ghaziabad Leopard Video : ये वकील फावड़ा लेकर चले थे तेंदुए को मारने फिर हो गया ये बड़ा कांड, अब पकड़ा गया

ADVERTISEMENT

ghaziabad Leopard Video : ये वकील फावड़ा लेकर चले थे तेंदुए को मारने फिर हो गया ये बड़ा कांड, अब पक...
Ghaziabad Leopard Video : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को किया घायल
social share
google news

Ghaziabad Leopard Attack Video : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार शाम एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए करीब 4 बजे के आसपास कोर्ट परिसर में घुसा था और साढ़े 3 घंटे बाद रात साढ़े 7 बजे पकड़ा जा सका. इस तेंदुए ने पुरानी बिल्डिंग के पास दो वकील और जूता पॉलिश करने वाले समेत 5 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले युवक के कान पर झपट्टा मारा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह तेंदुए के पकड़े जाने से कोर्ट परिसर के आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है.

ghaziabad video leopard : तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली करा लिए गए। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। वकीलों और कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तेंदुआ 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है।

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में पहुंचा तेंदुआ

ghaziabad video leopard : इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि दो वकील फावड़ा और डंडा लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए बिल्डिंग में घूम रहे हैं। तीसरा वकील इसका वीडियो बना रहा था। इसी बीच तेंदुए ने उन पर हमला कर देता है। वहीं, वकील तेंदुआ पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद कोर्ट में मची अफरा तफरी

कहा जा रहा है कि शाम करीब सवा 4 बजे तेंदुआ कोर्ट कैंपस में घुसा था. लोगों की भीड़ को देखकर पहले तेंदुआ भागा और फिर जो लोग रास्ते में आए उन पर झपट्टा मारने लगा. तेंदुए के हमले में दो वकील, एक जूता पॉलिश करने वाला, एक सिपाही समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜