बीजेपी की हार पर अयोध्यावासियों को दी गाली तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
Viral Video Ayodhya Residents Abused: लोक सभा चुनाव के दौरान अयोध्या में बीजेपी की हार पर अयोध्यावासियों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गाली देने वाले गाजियाबाद के दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
ADVERTISEMENT
Ghaziabad: लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद गाजियाबाद से अपलोड किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा था। इस वीडियो के जरिये अयोध्या (Ayodhya) में बीजेपी (BJP) को वोट न देकर हार का कारण बनने के लिये अयोध्यावासियों को कोसा जा रहा था। वीडियो के जरिये न सिर्फ अयोध्या के वोटरों को बीजेपी की हार का कारण बताया जा रहा था बल्कि उन्हें देश भर के हिंदुओं का सिर नीचा करने के लिये धमकियां और भद्दी गालियां भी दी जा रही थीं। एक चलती कार में रिकॉर्ड किये गये इस वीडियो में अन्नू चौधरी ने अयोध्यावासियों को 'गद्दार' तक कह डाला और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
आरोपियों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर किये जा रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस के पास शिकायत भी की गई। इसके बाद पुलिस ने पुष्टी की कि ये वीडियो दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी नाम के हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने ही बनाए और अपलोड किये थे। चूंकि दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले पाए गये लिहाजा यूपी पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पहले कन्हैया को थप्पड़ मार चुका है आरोपी
दक्ष चौधरी इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ ही हफ्ते पहले 17 मई को लोक सभा चुनावों की कैंपेनिंग के दौरान दक्ष ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कॉन्ग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर थप्पड़ मारा था। आरोपी की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बेल मिलने के बाद बाहर आए आरोपी और इसके साथियों ने तब भी इस तरह की हरकतें जारी रखने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने दक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT