गाजियाबाद गैंग रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद गैंग रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
social share
google news

Ghaziabad Gangrape: गाजियाबाद में महिला के साथ हुए कथित गैंग रेप में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला ने आरोप लगाया था कि गाजियाबाद से स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके साथ न सिर्फ गैंग रेप किया था, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॅाड तक डाल दी थी। महिला का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।

NCW का कहना है कि महिला पर की गई बर्बरता समझ से परे है और कड़े शब्दों में निंदनीय है। आयोग ने पीड़िता और उसके परिवार से मिलने के लिए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजी है। टीम आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच गहनता से कराने का आदेश दिया है। एनसीडब्ल्यू ने पीड़िता के लिए बेहतर इलाज की भी मांग की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜