Ghaziabad conversion case: क्या वाकई ऑनलाइन गेम के जरिये धर्म परिवर्तन हो रहा था? आरोपी ऐसा क्यों कर रहे थे? शाहनवाज क्या खोलेगा राज?
Ghaziabad conversion case: अब मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
ठाणे से विक्रांत चौहान और दीपेश त्रिपाठी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पुलिस का दावा, मास्टर माइंड था शाहनवाज
ADVERTISEMENT
Ghaziabad conversion case : गाजियाबाद में बीते दिनों ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसे अलीबाग शहर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ठाणे जिले के मुंब्रा का रहने वाला है। शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
Shahnawaz Arrested : बता दें कि शाहनवाज मकसूद खान के खिलाफ गाज़ियाबाद के कवि नगर थाने में धर्मांतरण कानून की धारा 3, 5, (1) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी शाहनवाज ने पूछताछ में बताया कि FIR दर्ज होने के बाद से वह बेहद डर गया था। इसी डर के चलते वह 31 मई की रात को ही फरार हो गया था।
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक एफआईआर की जानकारी मिलते ही शाहनवाज अपने दो भाई और माँ के साथ सोलापुर निकल गया था। पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी मुंबई के वर्ली में छुपा में है, लेकिन पुलिस के वर्ली पहुंचने से पहले ही शाहनवाज रायगढ़ के अलीबाग भाग कर एक लॉज में छिप गया। पुलिस ने शनिवार रातभर हर लॉज की तलाशी की। आखिरकार एक लॉज कॉटेज से उसे दबोच लिया गया।
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई थी अब्दुल से शाहनवाज की जान-पहचान
Ghaziabad conversion : पुलिस से पूछताछ में शाहनवाज ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग जेहाद में पकड़े गए आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी से फोर्ट नाईट गेमिंग एप के जरिये साल 2021 में उसकी जान पहचान हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे से बात करने के लिए Discod प्रणाली का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद दोनों में फ़ोन पर बातचीत शुरू हुई। उसके बाद दोनों ने फोर्ट नाईट पर गेम खेलना बन्द कर दिया, लेकिन 2021 के दिसम्बर में दोनों valorant गेम के जरिये फिर गेम खेलने लगे और गेम खेलते खेलते ICE BOX के टारगेट पर पहुंचे। यही पर पहली बार धर्मांतरण को लेकर दोनों में बातचीत हुई।
शाहनवाज की गिरफ्तारी गेमिंग जेहाद केस में पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने शाहनावज के भाई को सिम कार्ड देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
पिछले दिनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बच्चों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराने के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। बताय़ा जा रहा है कि इस रैकेट ने तीन सौ से चार सौ बच्चों का धर्मांतरण कराया गया, ऐसा आरोप है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
अभी तक इस मामले में कई सवाल है, जिनके जवाब नहीं मिले हैं - मसलन
अब्दुल पर लगे आरोप कितने सही है?
अगर आरोप सही है तो वो ऐसा क्यों कर रहा था?
क्या इस मामले में शाहनवाज शामिल थे ?
अगर हां तो उसे क्या फायदा हो रहा था?
धर्म परिवर्तन के पीछे किसकी साजिश है और ऐसा करने के पीछे मकसद क्या था?
ये ऐसे सवाल है, जिनका जवाब जांच एजेंसियों को देना पड़ेगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
ADVERTISEMENT