क्या गहना को पहनने पड़ेंगे जेल वाले 'कंगन'?

ADVERTISEMENT

क्या गहना को पहनने पड़ेंगे जेल वाले 'कंगन'?
social share
google news

PORN FILM SCANDAL : राज कुंद्रा (Raj Kundra) मामले में गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth)को झटका लगा हैl मुंबई सेशन कोर्ट (Mumbai Sessions Court) में उनकी अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) याचिका अश्लील फिल्म मामले में खारिज कर दी हैl गहना वशिष्ठ ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज होने के बाद जमानत के लिए याचिका दर्ज कराई थीl ये एफआईआर मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई हैl

गहना वशिष्ठ पर क्या है आरोप?

गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी हैl गहना वशिष्ठ को इसके पहले मुंबई पुलिस ने एडल्ट कंटेंट बनाकर मोबाइल एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया थाl वो उस केस में फिलहाल जमानत पर बाहर है लेकिन गहना वशिष्ठ एक बार फिर खबरों में हैl राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने की हैl उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने अश्लील फिल्में बनाकर बांटी हैl दोनों भी एक ही केस से जुड़े हुए हैंl

ADVERTISEMENT

इंस्टाग्राम पर गहना ने किया न्यूड सेशन LIVE

हाल ही में गहना वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूड सेशन किया थाl इसमें वो दर्शकों से पूछते नजर आई थी कि क्या हुआ वल्गर या चीप नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने बिल्कुल भी कपड़े नहीं पहने हैं और क्या इसे अश्लील फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता हैl गहना ने सेशन के दौरान यूजर्स से पूछा कि क्‍या उन्‍हें इस वीडियो में उनका कोई अंग दिख रहा है? क्‍या ये चीप है? क्‍या यह पॉर्न है? गहना ने वीडियो में आगे कहा कि जब बिना कपड़ों का ये वीडियो पॉर्न नहीं है तो फिर उन्‍होंने जिन वीडियोज में कपड़े पहने हैं, वह पॉर्न कैसे हो सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ऐसे होती है पॉर्न फिल्मों की शूटिंग!

किस किस पर कस रहा है शिकंजा?

ADVERTISEMENT

गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा का भी बचाव किया था। इस बीच राज कुंद्रा मामले में उनकी जमानत याचिका लगातार खारिज हो रही हैl राज कुंद्रा को कोर्ट ने जेल में रखा हैl राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैंl वो इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। राज कुंद्रा मामले में शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ की गई थीl उनसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थीl राज कुंद्रा के घर पर शिल्पा शेट्टी की मौजूदगी में भी पूछताछ की गई हैl सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड को लगा ये दूसरा बड़ा झटका हैl राज कुंद्रा के खिलाफ कई अन्य महिलाओं ने भी आरोप लगाया हैl

दो पीड़ित ऐक्‍ट्रेसेज ने दर्ज करवाई है एफआईआर

पुलिस का दावा है कि गहना वशिष्‍ठ पॉर्न फिल्‍म रैकेट में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) की सहयोगी हैं। वो उनके लिए न सिर्फ पॉर्न फिल्‍मों में काम करती थीं, बल्‍क‍ि उसे डायरेक्‍ट भी करती थीं। पोर्नोग्राफी केस में पुलिस फरवरी महीने में पहले ही गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐक्‍ट्रेस फिलहाल जमानत पर रिहा है। जबकि 28 जुलाई को दो पीड़ित ऐक्‍ट्रेस ने गहना समेत चार प्रड्यूसर्स के खिलाफ मालवाणी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜