गीता फोगाट को हिरासत में लिया गया, हरियाणा बार्डर पर कई और पहलवानों को रोका
Wrestler geeta Phogat Update: दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वो जंतर-मंतर आ रही थी।
ADVERTISEMENT
Wrestler Protest Geeta Phogat Update: दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वो जंतर-मंतर आ रही थी। सिंंघू बार्डर से उसे हिरासत में लिया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है।
इससे पहले देर रात जंतर मंतर पर हंगामा हुआ था। पहलवानों और पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गए थे। उधर, पुलिस बृज भूषण शरण के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है।
3 मई को आधी रात के वक़्त जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर कुश्ती हुई। बात पहले घेराबंदी से शुरू हुई और फिर देखते ही देखते नोंक झोंक होने लगी। धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन वहां सभी को पहले खदेड़ने की कोशिश की और बाद में उनके साथ मारपीट भी की। दरअसल लड़ाई थी फोल्डिंग बेड को लेकर। पहलवान चाहते थे कि फोल्डिंग बेड को परमिट किया जाए, जब कि पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी।
ADVERTISEMENT
सबसे हैरानी की बात ये है कि इस मिड नाइड ड्रामे के बाद मौके पर पहुँचे दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
ADVERTISEMENT