गाजा में UN स्कूल के पास इजरायल का हमला, आंखों के सामने 27 लोगों के उड़े परखचे
Israeli Attack: इजरायल और हमास की जंग में अब तक की सबसे भयानक तस्वीर सामने आई जब जबालिया शरणार्थी शिविर के पास एक UN स्कूल के पास इजरायली सेना ने हमला किया।
ADVERTISEMENT
UN School Hit by Israeli Attack : इजरायल और हमास की जंग में अब तक की सबसे भयानक तस्वीर युद्ध के 28वें दिन सामने आई जब गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के पास एक संयुक्त राष्ट्र स्कूल के पास इजरायली सेना ने हमला किया जिसमें 27 लोगों के मारे जाने की खबर है।
वीडियो में कैद तबाही
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है हमले के बाद वहां से सभी 27 लोगों की लाशें बरामद कर ली गई हैं या नहीं लेकिन ये तय है कि वहां बड़ी संख्या में तबाही हुई है। एएफपी की तरफ से जारी एक वीडियो में भी हमले वाली जगह में कई लोगों के हताहत होने के निशान दिख रहे हैं जिसमें कई लोगों की भीड़ राहत और बचाव के काम में लगी दिख रही है।
बम धमाके के समय बच्चे कर रहे थे खरीदारी
वीडियो में ये भी दिख रहा है कि स्कूल परिसर के भीतर एक महिला चिल्ला रही है, क्योंकि जिस जगह हमला किया गया वहां स्कूल के दस साल से कम उम्र के बच्चे कैंटीन से खरीदारी कर रहे थे और बम धमाके में उन सभी के परखचे उड़ गए। हालांकि इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ADVERTISEMENT