Video : गाजा के अस्पताल पर किसका रॉकेट गिरा? 500 मौतों का कौन जिम्मेदार? इजरायल बोला - ये हमला हमास के आतंकियों ने ही किया, रॉकेट गलत दिशा लेते हुए अस्पताल पर गिरा!
Al Ahli hospital strike: इजरायल-हमला युद्ध में सबसे भीषण हमला हुआ है।
ADVERTISEMENT
Israel-Gaza war: इजरायल-हमला युद्ध में सबसे भीषण हमला हुआ है। गाजा में अस्पताल पर रॉकेट गिरने से 500 लोगों की मौत हो गई। गाजा के अस्पताल पर किसका रॉकेट गिरा? इजरायल मना कर रहा है, जब कि हमास इजरायल पर आरोप लगा रहा है।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आईडीएफ के ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी, जो गाजा में अल अहली अस्पताल के करीब से गुजर रही थी। हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।''
ADVERTISEMENT
जिस अस्पताल पर रॉकेट गिरा, उसका नाम है अल अहली अस्पताल। फिलीस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला इजरायल की सेना ने मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे किया।
उधर, इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है।
ये रॉकेट फिलीस्तीनी संगठन फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा था, ऐसा इजरायल का मानना है।
ADVERTISEMENT
हालांकि फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल के आरोपों को गलत करार दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT