Israel Hamas War: गाजा सिटी में हमास के ठिकानों को इजरायल ने घेरा, फिलिस्तीनियों को IDF की चेतावनी

ADVERTISEMENT

Israel Hamas War: गाजा सिटी में हमास के ठिकानों को इजरायल ने घेरा, फिलिस्तीनियों को IDF की चेतावनी
गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर पर एक बार फिर इजरायली सेना ने हमला किया
social share
google news

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच घमासान जारी है। गाजा पट्टी में इजरायली सेना पूरी तरह से घुस चुकी है। यहां तक कि गाजा पट्टी को इजरायल की सेना ने सीधे सीधे दो हिस्सों में बांटकर जंग को पूरी तरह से अपने काबू में कर लिया है। गाजा पट्टी में मौजूद गाजा सिटी को इजरायल की सेना ने चारो तरफ से घेर लिया है। आईडीएफ के मुताबिक गाजा में रहने वालों को चेतावनी दे दी गई है और साफ कर दिया गया है कि उत्तरी गाजा में इजरायल सेना ग्राउंड ऑपरेशन करेगी लिहाजा गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में रहने वाले दक्षिण गाजा चले जाएं।

गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले 

बीते एक महीने से गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी है। 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से इस जंग की शुरुआत की गई थी जिस वक़्त इजरायल पर हमास के लड़ाकों ने रॉकेट से हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 1400 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद जब इजरायल ने हमास के खिलाफ ऑपरेशन तेज किया तो अब तक हमास के कई कमांडर और लड़ाके मारे जा चुके हैं। इसी बीच रविवार को आईडीएफ की ओर से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान कर दिया है, जब तक हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाएगा तब तक इजरायल की सेना शांत नहीं बैठेगी। 

सीजफायर की अपील ठुकराई

इस बीच कई देशों की तरफ से इजरायल से अपील की गई है कि जैसे भी हो अब ये युद्ध थमना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि सीज फायर लागू कर दिया जाए। लेकिन इजरायल ने इस अपील को ठुकराते हुए अपना स्टैंड दोहराया है कि अगर सीजफायर होता है तो इसे इजरायल की हार माना जाएगा। लिहाजा हमास के खिलाफ इजरायल के हमले जारी रहेंगे। इधर हमास के खिलाफ इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर चुकी है। लिहाजा गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों से कहा गया है कि वो उत्तरी गाजा के हिस्से को छोड़कर दक्षिण गाजा में चले जाएं। इजरायली सेना का खुलासा है कि हमास का कंट्रोल रूम और हमास के कमांडरों के खुफिया ठिकाने उत्तरी गाजा में ही बने हुएहैं। 

ADVERTISEMENT

गाजा पट्टी के इलाके में इजरायली सेना की बमबारी जारी है

इजरायल का ऑपरेशन बदला 

इजरायल का ये ऑपरेशन बदला है!! और इसी वजह से गाजा पट्टी में भीषण युद्ध जारी है। इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी पर लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है। लेकिन इसी बीच एक बड़ा डेवलपमेंट युद्ध के मैदान में हुआ जब हिजबुल्लाह भी जंग के मैदान में उतर गया। ऐसे में इजरायल पर तीन तरफ से ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं। और इन्हीं हमलों के मद्देनज़र लेबनान की सीमा पर भी इजरायल ने हमले शुरू कर दिए हैं। 

ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के पास हमला 

असल में हमास को तबाह करने के लिए इजरायल लगातार एयरस्ट्राइक कर रहा है। ताबड़तोड़ हमलों के बीच इजरायल ने सीज फायर के लिए सिरे से मना कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 5 नवंबर को रोमान एयर बेस का दौरा किया और अपने पायलटों का हौसला बढ़ाया…लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को एक इजरायली बख्तरबंद गाड़ी को गाइडेड मिसाइल से निशाना बनाया...जबकि इजरायली जेट विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के पास हमला किया... इजरायली वायुसेना के इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए...। 

ADVERTISEMENT

हथियारों का अच्छा खासा जखीरा बरामद 

उधर IDF का दावा है कि उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हनौन में तलाशी के दौरान एक घर में हथियारों का अच्छा खासा जखीरा बरामद हुआ। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन की उप विदेश मंत्री अमल जदौ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि इजरायल ने गाजा में अल-अजहर विश्वविद्यालय पर बमबारी की। इजरायल-हमास युद्ध के बीच वेस्ट बैंक के नब्लस शहर में इजरायली सैन्य बलों और फिलिस्तीनी लोगों के बीच टकराव हुआ. इसमें 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इसके अलावा 46 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में आसमान से इजरायल ने लड़ाई शुरू की थी। तब से लड़़ाकू विमान लगातार बारूदी बारिश कर रहे हैं। गाजा को मटियामेट करने की मुहिम चल रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜