गया में मास्क पहने बदमाशों ने महज 12 मिनट में 2 किलो सोना और 3 लाख कैश लूटा

ADVERTISEMENT

गया में मास्क पहने बदमाशों ने महज 12 मिनट में 2 किलो सोना और 3 लाख कैश लूटा
social share
google news

गया में मास्क पहने बदमाशों ने गोल्ड लोन दिलाने वाली एजेंसी में लूटपाट की. ये घटना 3 अगस्त की शाम को हुई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को काबू कर लिया और महज 12 मिनट में ही 2 किलो सोना और 3 लाख रुपये कैश लूट लिए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये घटना गया-नवादा मुख्य मार्ग पर वजीरगंज चौराहे के पास चंदन मार्केट में हुई. यहां एक नामी गोल्ड लोन वाली एजेंसी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय एजेंसी में चार कर्मचारी थे. तभी दो युवक पहले कस्टमर बनकर वहां आए. इनके कुछ देर बाद ही दो इनके साथी भी आ गए और फिर चारों ने मिलकर सभी लोगों को गनप्वाइंट पर ले लिया. घटना के समय एजेंसी मैनेजर वहां नहीं थे.

बदमाशों ने चारों कर्मचारियों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया और एक कोने में सभी को बैठा दिया. इसके बाद दो बदमाशों ने कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी और दो अन्य लॉकर रूम में गए. एक कर्मचारी से लॉकर की चाबी छीनकर बदमाश लॉकर खोलने लगे. तभी अलार्म बजने लगा.

ADVERTISEMENT

उसके बाद बदमाश पीछे हट गए और एक कर्मचारी को धमकी देकर लॉकर रूम में ले आए. कर्मचारी मनजीत की मदद से पहले अलार्म बंद कराया और फिर लॉकर ओपन कराया. इसके बाद उसमें रखे गए करीब 3 लाख रुपये कैश और 2 किलो सोना लूट लिया. लूटे हुए सामान को एक बैग में रखकर चारों बदमाश अलग-अलग दो मोटरसाइकिल से भाग निकले. सीसीटीवी में बदमाश मास्क और हेलमेट लगाए देखे गए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜