फिर से दागदार हुआ बिहार का शेल्टर होम, युवती के साथ रेप का आरोप

ADVERTISEMENT

फिर से दागदार हुआ बिहार का शेल्टर होम, युवती के साथ रेप का आरोप
social share
google news

Gaya, Bihar : बिहार में एक बार फिर से शेल्टर होम पर संगीन आरोप लगे हैं, मामला गया से जुड़ा है, जहां नवादा की युवती ने Shelter Home के कर्मचारियों पर यौन शोषण (Rape in Shelter Home) के संगीन आरोप लगाए हैं। नवादा कोर्ट के आदेश पर युवती को बोधगया के बालिका गृह में रखा गया था, 10 अगस्त को उसके परिजनों ने नवादा ले जाने के बाद युवती ने कोर्ट में आवेदन देकर अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है।

किसी मामले को लेकर नवादा सिविल कोर्ट ने युवती को बोधगया के बालिका गृह में रखने का आदेश दिया गया था, इसके बाद उसे 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया के बालिका गृह में रखा गया था। इस दौरान जब लड़की को 10 अगस्त को उसके परिजनों द्वारा नवादा ले जाया गया, तब युवती ने नवादा सिविल कोर्ट में एक पत्र देकर अपने साथ हुए यौन शोषण के मामले को बताया। ये आरोप बालिका गृह में रहे मैडम और कुछ कर्मियों पर लगाया है, युवती का आरोप है कि वहां रहे कर्मियों ने उसके साथ गलत किया है।

आरोपों के मुताबिक रात में खाने के दौरान कुछ नशीली दवाइयां दी जाती थी, इस दौरान उसके साथ गलत काम किया जाता था और जब युवती ने इसकी शिकायत बालिका गृह की मैडम से की तो युवती को ही डराया धमकाया जाता था और उसे चुप करा दिया जाता था। शिकायत में युवती ने ये भी लिखा है कि उसके साथ-साथ कुछ दूसरी लड़कियों के साथ भी इस तरह के काम किए जाते थे।

ADVERTISEMENT

हालांकि कि डिपार्टमेंट ने बालिका गृह में किसी प्रकार का यौन शोषण की बात पूरी तरह गलत है। हालांकि बाल सरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक दिवेश कुमार शर्मा ने इसको लेकर जिला स्तरीय टीम का गठन किया है।

अब लड़को को भी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए मिल रहे हैं पैसे?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜