'गर्म तवे वाले बाबा' का 'अश्लील कांड', वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
garm tave wale baba gurudas baba: अमरावती के मार्डी आश्रम का रहने वाला गुरुदास बाबा के खिलाफ मध्य प्रदेश की महिला ने रेप का सनसनीखेज इल्जाम लगा दिया।
ADVERTISEMENT
MP Rape Case: वैसे तो इन दिनों बाबाओं का जमाना है। हर रोज मार्केट में नए नए किस्म के बाबा और उनका तिलस्म जमाने के सामने आता है, छाता है और फिर गुम हो जाता है। उसी तर्ज पर पिछले दिनों एक बाबा ने सारे मार्केट को गर्म कर दिया था क्योंकि वो गर्म तवे वाले बाबा कहलाते थे।
निकल गई बाबागीरी
महाराष्ट्र के अमरावती के मार्डी आश्रम का रहने वाला गुरुदास बाबा की सारी बाबागीरी उस वक्त निकल गई जब मध्य प्रदेश के एक महिला ने उस बाबा को थाने में घसीट लिया और उसके खिलाफ रेप का सनसनीखेज इल्जाम लगा दिया। महिला ने शिकायत की और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। गर्म तवे पर बैठकर जनता को उल्लू बनाने के चक्कर में ये बाबा भी सुर्खियों में रह चुका है।
आस्था के नाम पर अंधविश्वास
आस्था के नाम पर अंधविश्वास का धंधा करने वाले ऐसे बाबाओं की लंबी लिस्ट है। ये अक्सर इसी आस्था और अपने तथाकथित चमत्कार का चक्कर चलाकर महिलाओं और लड़कियों की मजबूरी का भी फायदा उठाने में पीछे नहीं रहते, उन्हें अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं। आसाराम, राम रहमी और स्वामी नित्यानंद जैसे अनगिनत बाबाओं के नाम सामने आ चुके हैं और उसी लिस्ट में अब ये नए बाबा भी जुड़ गए।
ADVERTISEMENT
गर्म तवे पर बैठने वाला बाबा
थाने में लिखी तहरीर के मुताबिक पीड़िता के आरोपों पर गौर करें तो गरम तवे पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देने का नाटक करने वाला गुरुदास बाबा अपने शैतानी दिमाग से भोले-भाले लोगों की भावनाओं से खेलता है। महिलाओं को बहला-फुसला कर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण करता है। यहां तक कि अपने घिनौने कारनामों की वीडियो तक बनाकर वो महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल करने से भी पीछे नहीं हटता।
आशीर्वाद से मानसिक रोक का इलाज
अक्सर गुरुदास बाबा के अमरावती के आश्रम में उन तमाम लोगों का जमघट लगा रहता है जो खुद या फिर उनके अपने किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे होते हैं। इस बाबा ने ये फैला रखा था कि उसके आश्रम में उसका आशीर्वाद लेते ही बुरे से बुरा मानसिक रोगी ठीक होना शुरू हो जाता है। कहते हैं अफवाह की रफ्तार किसी भी दूसरी हवा के मुकाबले कई गुना तेज होती है। तो अमरावती वाले बाबा के चमत्कार का किस्सा उड़ते उड़ते मध्य प्रदेश के जबलपुर त भी पहुँचा जहां एक महिला अपने पति की नशे की आदत से तंग आ चुकी थी। उसकी नशे की लत की वजह से घर में हमेशा कलह मची रहती थी और मार पिटाई का सिलसिला भी बना रहता था। लिहाजा वो महिला बड़ी ही शिद्दत से अपने पति को इस बुरी मुसीबत के चंगुल से छुड़ाने के लिए छटपटा रही थी। किसी ने उस महिला को बताया कि अमरावती में बाबा गुरुदास पूर्णिमा वाले रोज पूजा के अंगारे देते हैं उससे लोगों की समस्या का समाधान हो जाता है। तो पिछले साल मार्च के महीने में वो महिला अमरावती के मार्डी आश्रम पहुँची और बाबा को अपनी समस्या बताई। बाबा ने उस महिला को प्रसाद दिया और ये भरोसा भी दिया कि जब वो जबलपुर आएगा तो भी मिलने आएगा।
ADVERTISEMENT
महिला को फंसाया जाल में
मई के महीने में बाबा जबलपुर पहुँचा और महिला को अकेले में मिलने के लिए बुलाया। बाबा की बातों और उसके फैलाए जाल का असर ये हुआ कि वो महिला बिना कुछ सोचे समझे बाबा से मिलने पहुँचती रही। इसके बाद बाबा ने उस महिला से कहा कि जब वो मार्डी आश्रम में छह से सात महीने सेवा करेगी तो उसके प्रताप से उसका पति पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। अपने पति को ठीक होने वाली बात सुनकर महिला फौरन बाबा की शर्त पूरी करने को तैयार हो गई। लेकिन इसी बीच मौका पाकर बाबा ने उस महिला के साथ संबंध बना लिए। बाबा ने उस महिला को भरोसा दिया कि अगर उसका पति ठीक नहीं होगा तो वो खुद उससे शादी कर लेगा।
ADVERTISEMENT
अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल
महिला का आरोप है कि बाबा गुरुदास ने चुपके से उस महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और फिरउस वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। डर के मारे जब महिला ने आश्रम से जाने की बात कही तो बाबा के लोगों ने उसे 2 जनवरी को मार्डी से नागपुर आश्रम में शिफ्ट कर दिया। इस तरह वो मई 2023 से जनवरी 2024 तक आश्रम में ही रही। अब बाबा ने पीड़ित महिला को धमकी दी कि अगर उसने मुंह खोला तो वो उसे जान से मरवा देगा। लेकिन पीड़ित महिला ने धमकी की परवाह न करते हुए 25 जनवरी को अमरावती के कुरहा थाने में पहुँचकर पुलिस को पूरी दास्ता सुना दी।
फरार हो गया बाबा
महिला की शिकायत पर अब पुलिस ने बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन जैसे ही एफआईआर की इत्तेला बाबा को लगी तो वो फरार हो गया। अब पुलिस बाबा की तलाश में उसके आश्रमों में दबिश दे रही है।
ADVERTISEMENT