पंजाब पुलिस को नौ महीने पहले पता चल गया था कौन करने वाला है गोगामेड़ी की हत्या, राजस्थान पुलिस को भेजा था ये इनपुट

ADVERTISEMENT

पंजाब पुलिस को नौ महीने पहले पता चल गया था कौन करने वाला है गोगामेड़ी की हत्या, राजस्थान पुलिस को भ...
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बारे में पंजाब पुलिस ने दी थी राजस्थान पुलिस को सटीक सूचना
social share
google news

Gangs Of Rajasthan: जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके ही घर में घुसकर जिसतरह से गोली मार कर हत्या की गई है...उसने इस हत्या के तार को सीधे पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़ दिया है। इसी बीच जो जानकारी सामने आई वो चौंकाती है क्योंकि सुखदेव सिंह की हत्या के इनपुट कुछ महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को मिले थे। 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई

पंजाब पुलिस ने भेजे थे इनपुट

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था की लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंग के शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पुलिस ने पंजाब पुलिस के इस इनपुट को और ज्यादा खंगालने की जहमत भी नहीं उठाई। और आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रची साजिश को साल खत्म होने से पहले ही रोहित गोदारा ने अपने शूटर भेजकर राजपूत करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उसके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। 

गोगामेड़ी ने मांगी थी सुरक्षा

खुलासा यहां तक है कि करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने राज्य सरकार से अपनी हिफाजत के मद्देनज़र सुरक्षा की भी मांग की थी। असल में गोगामेड़ी को ये खबर लग गई थी कि पंजाब और राजस्थान के गैंग्स्टर उसकी हत्या करवाना चाहते हैं। इसी बीच गैंग्स्टरों की कुंडली खंगालने में जुटी पंजाब पुलिस जब जेल में बंद गैंग्स्टरों से पूछताछ कर रही थी और उनके बारे में पता लगाने में जुटी हुई थी उसी बीच उसे ये खबर हाथ लगी कि गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग राजस्थान में भी कुछ मर्डर करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की वो चिट्ठी जिसमें सुरक्षा की मांग की थी

गैंग्स्टरों के साथ पुरानी रंजिश

गैंग्स्टरों की उस लिस्ट में कई कारोबारियों के साथ साथ उन लोगों के भी नाम थे जिनकी किसी न किसी गैंग्स्टरों के साथ कोई न कोई पुरानी रंजिश थी। गैंग्स्टरों की उसी लिस्ट में पंजाब पुलिस को जिस नाम को देखकर पंजाब पुलिस चौंक गई थी वो नाम करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का भी था। 

पंजाब पुलिस ने लिखी थी चिट्ठी

सूत्रों की मानें पंजाब पुलिस ने 14 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस को पत्र लिखा था। चिट्ठी में कहा गया,"बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर संपत नेहरा अपने गुर्गों के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग कर रहा है। पंजाब पुलिस समझ चुकी थी कि ये एक तरह से गैंगवॉर की शुरुआत हो सकती है, लिहाजा हत्या की इस वारदात को टालने की गरज से पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इस प्लानिंग की भनक दे दी थी। इतनी सटीक जानकारी के बावजूद राजस्थान पुलिस इस इत्तेला के मिलने के बाद भी उस तरह से सक्रिय नहीं हो सकी, जैसा उसे होना चाहिए। 

ADVERTISEMENT

रोहित गोदारा को लेकर पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पक्की सूचना दी थी

कई गैंग थे पीछे

खुलासा यही है कि असल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आपराधिक अतीत की वजह से राजस्थान के कई गैंग उसके पीछे पड़े हुए थे। सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान के गैंग्स्टरों में नंबर वन बनने की होड़ तेज हो गई थी। बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव का रहने वाला 19 साल का लड़का रोहित गोदारा असल में  राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में धमकी, रंगदारी, वसूली के बाद हत्या करवाने का सिलसिला शुरू हुआ  तो उसको जेल में बड़े नाम मिलने लगे। रोहित के गैंग को संभालने और उसके अपराधों को अंजाम देने के तौर तरीके ने लॉरेंस को बहुत प्रभावित किया था। ये वही दौर था जब लॉरेंस बिश्नोई का सोपू संगठन युवाओं को तो गैंग में शामिल कर रहे थे। इसी बीच रोहित गोदारा भी लॉरेंस की नज़दीकी हासिल करने को बेचैन था। वजह साफ थी कि लॉरेंस का गैंग बहुत तेजी से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक में अपने पैर पसार चुका था। और राजस्थान में भी उसके कदम पड़ने शुरू हो गए थे। कई साल पहले रोहित गोदारा जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मिला जहां से लॉरेंस से उसे हरियाणा में एक शख्स की हत्या का जिम्मा सौंपा और गोदारा ने वो काम कर दिया, जिसके बाद गोदारा लॉरेंस का खासमखास बन गया और उसके बाद उसने मोनू गैंग और गुठली गैंग को भी ऑपरेट किया था। 

ADVERTISEMENT

सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी शामिल

रोहित गोदारा ने ही पंजाब में सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था और हत्याकांड में इस्तेमाल हुई गाड़ियों का इंतजाम गोदारा ने ही किया था। इसी बीच राजस्थान में संपत नेहरा गैंग, लादेन गैंग समेत कई और गैंग एक्टिव हो गए थे। तब रोहित गोदारा कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे पूरा राजस्थान उसके नाम से थर थर कांपे। तब उसने 2022 में सीकर में राजू ठेहट की हत्या करवा दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके दावा किया था कि उसने आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का बदला ले लिया। इसके बाद तो जैसे रोहित गोदारा के पर ही निकल आए और वो राजस्थान के बड़े बड़े कारोबारियों से करोड़ों की रंगदारी वसूलने लगा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜