Gangster Zigana Pistol: गैंगस्टरों का अनोखा अंदाज! जिगाना पिस्तौल को किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

ADVERTISEMENT

Gangster Zigana Pistol: गैंगस्टरों का अनोखा अंदाज! जिगाना पिस्तौल को किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
जिगाना पिस्तौल को किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Gangster Zigana Pistol: गोगी गैंग से जुडे़ बदमाशों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। उन तस्वीरों में भी शूटर जिगाना पिस्टल के साथ ही दिखाई दे रहे हैं। ये वहीं पिस्टल है, जिससे अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी। अतीक केस के दो शूटर्स ने जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया था।

ये तर्की पिस्तौल है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए के करीब है। अतीक केस के शूटर सनी को ये पिस्तौल जितेंद्र गोगी ने दी थी। दरअसल, जितेंद्र और टिल्लू की पुरानी दुश्मनी थी। 

ADVERTISEMENT

 

जितेंद्र टिल्लू को जान से मारना चाहता था। इसके लिए उसने सनी को तैयार किया था, लेकिन साल 2021 सितंबर महीने में जितेंद्र की दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हत्या हो गई थी। दो शूटर्स भी इसमें मारे गए थे। 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

सनी अतीक की हत्या में शामिल था। पुलिस ने उसके पास से जिगाना पिस्तौल बरामद की थी। 

इस केस में दो जिगाना पिस्तौल बरामद हुई थी। इससे पहले बदमाशों ने इस पिस्तौल को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜