65 लाख लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

65 लाख लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
social share
google news

नोएडा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बहुत टाइम से फरार चल रहा था।पुलिस ने इस आरोपी पर 25,000 का इनाम भी रखा है। पकड़े गए इस बदमाश का नाम फहीमुद्दीन है। फहीमुद्दीन को अदालत ने लूट के एक भयावह मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

हाल ही में इस बदमाश को पैरोल मिली थी। पैरोल पर रिहा होने के बाद से ही फहीमुद्दीन न जाने कहां फरार हो गया था। पर इस अपराधी की लुका छुपी पुलिस के साथ ज्यादा दिन तक नहीं चली और आखिरकार फरार बमदाश फहीमुद्दीन को STF नोएडा की टीम ने दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि फहीमुद्दीन के साथी मेहरबान ने साल 2019 में ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।जिसमें इन्होंने ने 65 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की रकम फहीमुद्दीन के हिस्से में भी आई थी।

ADVERTISEMENT

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु किया। छानबीन के बाद पुलिस इन आरोपियों को अरेस्ट करने पहुंची उस दौरान फहीमुद्दीन के साथी मेहरबान की पुलिस से 18 जुलाई 2019 को मुठभेड़ हो गई।

पुलिस को कहना था कि आरोपी बदमाश ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर में बदमाश ढेर हो गया था। इस मुठभेड़ में नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल हरिओम भी इस एनकाउंटर में घायल हो गए थे।

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त पुलिस ने मेहरबान के पास से तमंचे, बंदूक, कार और कई हथियार मिले थे। ये बदमाश नोएडा के जारचा में हुए 65 लाख की लूट में पुलिस की हिट लिस्ट में था। उस पर लूट हत्या और डकैती के करीब 30 से अधिक केस दर्ज थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜