धनबाद जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह के सीने में 6 गोलियां मारी, सुरक्षा-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी
Dhanbad Jail Murder: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
सिथुन मोदक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Dhanbad Jail Murder: धनबाद जेल में अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी गई। उसके शरीर में कुल छह गोली लगी है । घटना के बाद पूरी जेल में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है। जिस तरह से जेल के अंदर हथियार से मर्डर किया गया, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ये घटना कल दोपहर को हुई । इसकी मेजिस्ट्रेट जांच भी शुरू हो गई है। आरोपी की शिनाख्त हो गई है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी का नाम सुंदर बताया जा रहा है।
कैसे जेल के अंदर अपराधी हथियार ले आए ?
ADVERTISEMENT
इस हत्याकांड के पीछे कौन सा गैंग है?
कोयलांचल धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था। जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं। इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है। अमन उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। धनबाद में अमन पर हत्या व रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। डीसी धनवाद वरुण रंजन ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। पूरी साजिश का पता लगाया जा रहा है। अभी तक ऐसा लगता है कि एक आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
ADVERTISEMENT
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT