सोनीपत पुलिस ने संदीप उर्फ काला को लेकर हाथ क्यों खड़े किए?
Gangster Kala Jathedi Weds Anuradha chaudhary: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को लेकर आखिरकार सोनीपत पुलिस ने हाथ क्यों खड़े कर दिए? अब ये सवाल उठने लगा है।
ADVERTISEMENT
Gangster Kala Jathedi Weds Anuradha chaudhary Sonipat: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गृह प्रवेश की इजाजत नहीं मिली। अब सवाल ये उठने लगा है कि आखिरकार सोनीपत पुलिस ने हाथ क्यों खड़े कर दिए? इसको लेकर अब तरह-तरह की बातें हो रही है।
क्या सोनीपत पुलिस इस तरह के अपराधी को पेश करने में सक्षम नहीं है?
क्या हरियाणा में राजनीतिक संकट के चलते सोनीपत पुलिस ने हाथ खडे़ किए?
ADVERTISEMENT
क्या पर्याप्त पुलिस बल न होने की वजह से ये फैसला लिया गया?
क्या सोनीपत पुलिस दूसरों कामों में व्यस्त थी, इस वजह से उसने अपनी मजबूरी बयां की?
ADVERTISEMENT
इसको लेकर अब तमाम सवाल खड़े हो रहे है। उधर, अनुराधा ने क्राइम तक से बातचीत में साफ कहा, 'मेरा गृह प्रवेश नहीं हुआ है। उसके लिए मैं हाईकोर्ट में अर्जी लगा रही हूं। गृह प्रवेश के बाद ही संदीप के घर में घुसा जाएगा।'
ADVERTISEMENT
बुधवार को गृह प्रवेश के लिए कोर्ट ने पैरोल दी थी। उसे सोनीपत के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 3 घंटे की पैरोल दी गई थी, लेकिन सोनीपत पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए थे। अनुराधा ने साफ कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख करेगी। इस बाबत अर्जी दाखिल की जाएगी। उधर, लोअर कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 16 मैच को होगी। ऐसे में देखना होगा कि कोर्ट का इस पर क्या रुख होता है?
बुधवार को ये शादी संपन्न हुई थी। इस दौरान द्वारका जिले के बिंदापुर थाने के स्टाफ समेत कई पुलिसकर्मी शादी स्थल पर पहुंचे थे। इसके अलावा रिजर्व पुलिस बल भी मौके पर तैनात था। महिला पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंची थी। काला जठेड़ी को जेल से शादी स्थल तक लेकर जाया गया था। उसे छह घंटों की पैरोल मिली थी। अनुराधा मंगलवार सुबह 9 बजे के आसपास शादी स्थल पहुंची थी। इसके बाद 1 बजे तक दोनों की शादी हो गई थी।
काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट थी। असल में गैंगस्टर काला जठेड़ी के दुश्मनों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन मोटे तौर पर जिन दो गैंग्स के लोग जठेड़ी के खून के प्यासे हैं, उन्हें पंजाब का देवेंद्र बंबीहा गैंग और दिल्ली का नीरज बवाना गैंग शामिल है। असल में जठेड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास है। उसके लिए काम करता है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग में 36 का आंकड़ा है। ऐसे में बंबीहा गैंग, काला जठेड़ी को भी अपना दुश्मन मानता है। ठीक इसी तरह से दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के साथ काला जठेड़ी की दुश्मनी के साथ-साथ बिजनेस राइवलरी भी है। असल में जठेड़ी और बवाना दोनों ही दिल्ली के अमीर लोगों, बुकियों और कारोबारियों जबरन वसूली करते हैं। साथ ही दोनों ही गैंग्स की नज़र दिल्ली और आस-पास की विवाद संपत्तियों पर होती है, जिन पर कब्जा करना, जरूरत पड़ने पर उन्हें औने-पौने कीमत में खरीदना और ऊंची कीमत पर बेचना, दोनों ही गैंगस्टरों की ये पुरानी मॉडस ऑपरेंडी है। ऐसे में सिर्फ बिजनेस राइवलरी को चलते भी जठेडी और बवाना दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं।
काला जठेड़ी को 30 जुलाई, 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उस पर दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगाया रखा है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में वो और उसका गैंग जुर्म की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा था। उसके साथ-साथ काला की होने वाली दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ADVERTISEMENT