BIll Gates's new Date: खुल गया मिस्ट्री वूमन का राज़, ओरेकल के सीईओ की विधवा के साथ डेट कर रहे हैं बिल गेट्स

ADVERTISEMENT

BIll Gates's new Date: खुल गया मिस्ट्री वूमन का राज़, ओरेकल के सीईओ की विधवा के साथ डेट कर रहे हैं ...
पॉउला हर्ड के साथ डेट्स करते दिखे बिल गेट्स
social share
google news

Valentine News: ये वेलेंटाइन वीक चल रहा है। और इस मोहब्बत के इस उत्सव में दुनिया में ज्यादातर इंसान अपनी मोहब्बत को पाने के लिए कुछ न कुछ उपाय कर रहे हैं। इसके साथ ही दुनिया भर में आशिकों के दिलचस्प किस्से भी इस मौके पर सुर्खियां बन रहे हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प क़िस्सा सामने आया है दुनिया के अमीर लोगों की सूची में छठे नंबर पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का जो इन दिनों अपनी नई डेट्स को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। बिल गेट्स जिस महिला के साथ डेट कर रहे हैं वो कोई मामूली महिला नहीं है। 

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक 67 साल के बिल गेट्स इन दिनों ओरेकल की चीफ रह चुके मार्क हर्ड की 60 साल की विधवा पॉउला हर्ड के साथ डेट करते देखे जा रहे हैं। ये बात सभी जानते हैं कि बिल गेट्स का दो साल पहले मेलिंडा गेट्स से तलाक हो गया था। लेकिन उसके बाद से बिल गेट्स को कई मौकों पर अपनी इस नई प्रेमिका के साथ देखा गया है। 

एक टूर्नामेंट के दौरान बिल गेट्स और पॉउला हर्ड

पॉउला हर्ड ओरेकल के CEO और प्रेसीडेंट रह चुके मार्क हर्ड की पत्नी थीं। लेकिन 62 साल के मार्क हर्ड का 2019 में कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। 2021 में बिल गेट्स के मेलिंडा से तलाक लेने से पहले भी जब उन्हें पॉउला हर्ड के साथ देखा गया था तो सुर्खियों में उन्हें मिस्ट्री वूमन कहा जा रहा था। मगर बिल गेट्स के नजदीकी लोगों की बातों पर यकीन किया जाए तो पॉउला हर्ड कभी भी मिस्ट्री वूमन नहीं रही बल्कि उनके रोमांस के बारे में तमाम नजदीकी दोस्तों को पता था। 

ADVERTISEMENT

बिल गेट्स और पॉउला हर्ड को पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ साल 2015 में तब देखा गया था जब ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुषों के सिंगल फाइनल के दौरान दोनों साथ बैठे नज़र आए। 

पॉउला के बारे में कहा जा रहा है कि वो टेनिस के खेल को बहुत पसंद करती हैं और इसी खेल में दिलचस्पी की वजह से ही उनकी बिल गेट्स के साथ नजदीकी बढ़ी थी। पॉउला हर्ड के बारे में उनके लिंकडिन प्रोफाइल से बहुत कुछ पता चला है। मौजूदा वक्त में पॉउला हर्ड एक इवेंट प्लानर के साथ साथ कम्यूनिटी वॉलंटियर और फ्लिनथरोपिस्ट के तौर पर भी काम कर रही हैं। लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक ऑस्टिन के टेक्सस यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएट पॉउला हर्ड ने करीब 30 साल पहले मार्क हर्ड के साथ शादी की थी। 

ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहली बार बिल गेट्स और पॉउला हर्ड को साथ में देखा गया था

पॉउला हर्ड नेशनल कैश रजिस्टर यानी NCR में सेल्स और अलाइंस मैनेजमेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं। ये कंपनी बैंक और खुदरा कारोबारियों को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सेवाएँ प्रदान करती है। पॉउला हर्ड की दो बेटियां हैं कैथरिन और केली। 

ADVERTISEMENT

लेकिन पॉउला हर्ड को बिल गेट्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के साथ साथ कई और मौकों पर खासतौर पर हाई प्रोफाइल खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भी देखा गया था। वो दोनों 2022 के लीवर कप गॉल्फ टूर्नामेंट में भी साथ साथ देखे गए थे। 

पिछले दिनों बिल गेट्स ने बीबीसी में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डेट्स को लेकर इशारा किया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि वो भी एक इंसान हैं कोई रोबोट नहीं, ऐसे में उनका किसी के साथ होना या उनकी जिंदगी में किसी का आना कोई अचरज की बात नहीं होनी चाहिए। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜