गहना वशिष्ठ और राजकुंद्रा कनेक्शन , कैसे एक साधारण लडकी ने पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू किया

ADVERTISEMENT

गहना वशिष्ठ और राजकुंद्रा कनेक्शन , कैसे एक साधारण लडकी ने पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू किया
social share
google news

कौन है गहना वशिष्ठ

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। उनका जन्म छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में हुआ है। गहना को शुरू से ही अभिनय और मॉडलिंग में रुचि थी। उन्होंने साल 2012 में मिस एशिया बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया। वो कई ऐड फिल्मों में काम कर चुकी है.. वेब सीरीज गंदी बात में अहम किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को इसी साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था... गहना पर पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप लगा है. वो कई एड फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो करीब 70 से ज्यादा ऐड फिल्मों में काम कर चुकी है...

किस बीमारी से जूझ रही है गहना

ADVERTISEMENT

गहना वशिष्ठ को जून में जमानत मिली थी. वह इलाज के लिए बाहर आईं. जुलाई के शुरुआत में गहना को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. यह पहली बार नहीं था जब गहना को हार्ट अटैक आया. यह उनका दूसरा हार्ट अटैक था. इससे पहले जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था तो वह तीन दिनों तक वेंटिलेटर पर रही थीं. उस वक्त वो जेल में थी..गहना डायबिटीज की मरीज हैं, जिन्हें समय पर इन्सुलिन न मिले तो उनकी तबीयत बहुत बिगड़ जाती है. जेल से बाहर आने से पहले पांच महीने तक गहना जेल में रही थीं. पहला हार्ट अटैक उन्हें जेल में ही आया था. वह diabetes ketoacidosis संबंधी परेशानियों से जूझ रही हैं। साल 2019 में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान गहना वशिष्ठ स्ट्रोक और कम ब्लड प्रेशर के कारण बेहोश हो गई थीं। तब उनकी नब्ज को रिवाइव करने में दो घंटे लग गए थे और इलेक्ट्रिक शॉक तक देना पड़ा था।

खुद का प्रोडेक्शन हाउस है गहना का, 70 से ज्यादा ऐड फिल्मों में काम कर चुकी है

ADVERTISEMENT

गहना का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है. जहां पर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर ये अश्लील वीडियो बनाए जाते थे. और वहीं इंटरनेट पर अपलोड भी किए जाते थे. क्राइम ब्रांच ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस में 87 अश्लील वीडियो शूट किए जा चुके हैं मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इन वीडियो को अपलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है. जिसके लिए 2,000 रुपए का भुगतान होता है. इसी के जरिए गहना और उनकी टीम पैसा कमा रही थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜