मुंबई पुलिस ने मुझ पर राज कुंद्रा और एकता कपूर को फंसाने का दबाव बनाया था: गहना वशिष्ठ
Gahna alleged police pressurised her to name Raj Kundra and Ekta Kapoor
ADVERTISEMENT
मुंबई से संवाददाता मुस्तफा शेख की रिपोर्ट
गहना ने राजकुंद्रा के एप HOTSPOT के लिए काम किया था और वो मानती है कि उन्होंने उसमें कई बोल्ड सीन किए जिसकी वजह से फरवरी में उनकी गिरफ्तारी हुई।गहना ने खुलासा किया है कि मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी ना करने के एवज में 15 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन उसने पुलिस को पैसे नहीं दिए जिसकी वजह से उसे जेल भेज दिया गया।
गहना को लगता है कि उसने कुछ गलत नहीं किया तो पुलिस को पैसे किस बात के लिए दिए जाएं। राज कुंद्रा का बचाव करते हुए गहना का कहना था कि राज कुंद्रा ने बोल्ड फिल्म बनाई हैं ना कि पोर्न फिल्म। पुलिस ने मुझ पर काफी दबाव बनाया लेकिन मैंने राज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया जिसकी वजह से पांच महीने मुझे जेल में काटने पड़े।
ADVERTISEMENT
खुलासे की टाइमिंग को लेकर गहना का कहना था कि पुलिस ने उसे मजबूर किया है जिसकी वजह से वो अपनी आपबीती जमाने के सामने लेकर आ रही है। गहना को क्राइम ब्रांच ने पिछले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन गहना क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंची क्योंकि उन्हें डर है कि क्राइम ब्रांच कोई और धारा लगाकर उन्हें जेल भेजने की फिराक में है।
गहना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पर भी वो सवाल खड़े कर रही हैं। गहना का कहना है कि पुलिस से उसके खिलाफ शिकायत करने वाली महिला ने शिकायत में लिखा है कि उसे जबरदस्ती दो से तीन वीडियो में काम कराया गया। सवाल ये है कि किसी इंसान से कितनी बार जोरजबरदस्ती की जा सकती है। पहली बार में ही उसने इसकी शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की।
ADVERTISEMENT
गहना के खिलाफ दर्ज हुए मामले में उसने कोर्ट में बेल लगाई है। गहना के वकील सुनील कुमार के मुताबिक पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने गहना को गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराने का सम्मन दिया था। गहना को राज कुंद्रा के सामने बैठाकर पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था।
ADVERTISEMENT
27 जुलाई को मुंबई पुलिस ने गहना के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कर लिया। ऐसे में वकील सुनील कुमार का कहना है कि आखिरकार मुंबई पुलिस चाहती क्या है। एक तरफ तो वो गहना को गवाह बनाना चाहते हैं तो दूसरी ओर पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। पुलिस के इरादे साफ नहीं है।
ADVERTISEMENT