G 20 Summit: बापू की समाधि राजघाट पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत तमाम हस्तियां, सिक्योरिटी पुख्ता
G20 Summit: समिट का रविवार को दूसरा दिन है। सुबह-सुबह कई राष्ट्रों के प्रमुख बापू की समाधि राजघाट पहुंचे।
ADVERTISEMENT
G20 Summit: समिट का रविवार को दूसरा दिन है। सुबह-सुबह कई राष्ट्रों के प्रमुख बापू की समाधि राजघाट पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत हस्तियां सुबह-सुबह राजघाट पहुंची।
पीएम मोदी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान ट्रैफिक और सिक्योरिटी के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। रिंग रोड को सील कर दिया गया है।
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे। इनमें रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, जापानी पीएम फुमियो किशिदा,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, स्पेन के उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, ओमान के उपप्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सैद, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम का नाम शामिल है।
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खादी का उपहार देकर मेहमानों का स्वागत करते दिखे।
सभी राष्ट्र के प्रमुखों ने बापू की समाधि पर महात्मा गांधी को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ADVERTISEMENT