जी 20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ले रहे हैं मीटिंग, आला अधिकारी शामिल

ADVERTISEMENT

जी 20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ले रहे हैं मीटिंग, आला अधिकारी शामिल
G 20 Delhi Police Preparations
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

G 20 Delhi Police Preparations :  अब जी 20 की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मीटिंग ले रहे हैं। अब कुछ ही दिन बचे है जी 20 समिट को लेकर। G20 समिट की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ले रहे हैं।

 

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस कमिश्नर (File Photo)

इसमें दिल्ली पुलिस के सभी यूनिटों के अफसर शामिल हैं। दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी मीटिंग में शामिल है। इसके साथ-साथ स्पेशलाइज यूनिट्स जैसे क्राइम ब्रांच,स्पेशल सेल ,ट्रैफिक जैसी यूनिटों के अधिकारी भी मीटिंग में शामिल है।

स्पेशल सीपी ट्रैफिक (दिल्ली पुलिस) एस एस यादव और साथ में पीआरओ दिल्ली पुलिस सुमन नल्वा

G 20 Controlled Zone : इसको लेकर स्पेशल सीपी ट्रैफिक (दिल्ली पुलिस) एस एस यादव ने कहा, ' हमारी तैयारी 7 सितंबर की रात से शुरू होगी। 8 सितंबर को राज्य अध्यक्षों का आगमन शुरू हो जाएगा। शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा। तीन दिनों तक कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्गाों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी डिटेल ट्रैफिक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। राजकीय अवकाश है। बाजार बंद नहीं है। कोई Lock Down जैसी व्यवस्था नहीं है। मुख्य रूप से एनडीएमसी एरिया प्रभावित होगा। इसके अलावा इसका असर कुछ और जिलों पर भी पड़ेगा। एयरलाइन्स सेवाएं बाधित नहीं है। हमारा सुझाव है कि लोग मेट्रो से एयरपोर्ट जाए। अस्पताल जा सकते हैं। मेडिकल Shops और जरूरी चीजों से संबंधित दुकानें खुलेंगी।'

ADVERTISEMENT

G 20 Restricted Zone : मीटिंग में होटलों की सुरक्षा संभाल रहे सभी कैंप कमांडर (डीसीपी ) शामिल है। वेन्यू कमांडर (स्पेशल सीपी) भी मीटिंग में मौजूद है। सभी रूटों की सुरक्षा और कारकेड की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी भी मीटिंग में शामिल है। आतंकी हमले की आशंका और गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने पर भी चर्चा की जा रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜