दिल्ली में क्या-क्या बंद और क्या-क्या खुला है - जान लीजिए पूरा प्लान

ADVERTISEMENT

दिल्ली में क्या-क्या बंद और क्या-क्या खुला है  - जान लीजिए पूरा प्लान
G 20 Summit
social share
google news

दिल्ली में कोई Lockdown नहीं

G 20 SUMMIT 2023 Delhi Traffic Police Arrangements: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ट्रैफिक S S Yadav ने क्राइम तक से खास बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली में Lockdown जैसी कोई स्थिति नहीं है। सिर्फ नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा। उन्होंने कहा, ' हम लोगों से अपील करते हैं कि वो ट्रैफिक एडवाइजरिज का पालन करे। ये सारी एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से लेकर दिल्ली पुलिस के तमाम प्लेट्फार्मस पर उपलब्ध है। 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है। यहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा। जो लोग अस्पताल जाना चाहते हैं, वो जा सकते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई मनाही नहीं होगी।'

मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करे

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, '7 सितंबर को सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा, लेकिन जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर मनाही नहीं होगी। जो लोग नई दिल्ली एरिया में रहते हैं, वो मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे। सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी। किसी तरह की कोई फ्लाइट्स पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। राजकीय अवकाश की वजह से लोग से अपील है कि वो ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करे।'

नई दिल्ली इलाके में अनावश्यक रूप से न जाए

ADVERTISEMENT

ट्रेन को लेकर स्पेशल सीपी ने कहा , 'अनावश्यक रूप से नई दिल्ली एरिया में न जाए। जो लोग नई दिल्ली एरिया में रहते हैं, वो बाहर जा सकते हैं। जिस वक्त रूट्स लगते हैं, बस उस वक्त यातायात प्रतिबंधित रहेगा। नई दिल्ली इलाके में घूमने पर मनाही है।'

ADVERTISEMENT

नई दिल्ली के अलावा थोड़ी बहुत पाबंदियां धौलाकुआं और एयरपोर्ट रूट पर भी रहेगी

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली इलाके के बाहर जो लोग रहते हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। वो लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए कही भी जा सकते हैं। नई दिल्ली के अलावा धौलाकुआं और द्वारका इलाके में भी कुछ पाबंदियां रहेंगी, लेकिन ये रूट बंद नहीं होंगे। 10 सितंबर को काफी गेस्ट जा चुके होंगे। ऐसे में ट्रैफिक से  कुछ राहत आम लोगों को जरूर मिलेगी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜