Instagram के स्टेटस में थी जली लाश की Story, पुलिस ने चुटकी बजाते सुलझा ली जंगल में Murder की पहेली

ADVERTISEMENT

Instagram के स्टेटस में थी जली लाश की Story, पुलिस ने चुटकी बजाते सुलझा ली जंगल में Murder की पहेली
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गोलीकांड से मिला हत्या का आरोपी

point

गुजरात महाराष्ट्र सीमा के जंगल में मिली थी लाश

point

हत्या का मुख्य आरोपी अब भी फरार

Pune Murder Case Solve: एक कहावत तो सभी ने सुनी होगी, अगर किसी चीज के कुछ नुकसान हैं तो कुछ फायदे भी होते हैं। जैसे पिछले कुछ अरसे से सोशल मीडिया सिर्फ इस बात के लिए बदनाम हो रहा है कि लोग इसके चक्कर में आकर अपना सबकुछ बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन इसी सोशल मीडिया के जरिए पुलिस कभी कभी ऐसी उलझी हुई गुत्थी सुलझा देती है, जिसके न तो सबूत सामने होते हैं और न ही कोई सुराग पुलिस के हाथ लगता है। और गुनहगार बेफिक्र होकर अपनी आजाद जिंदगी को जीने लगता है। 

एक Murder जिसने चुराया पुलिस का चैन

असल में महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसा ही एक सनसनीखेज मर्डर की उलझी हुई पहेली को बस इंस्टाग्राम की एक स्टेट स्टोरी से सुलझाने में कामयाबी हासिल कर ली। ये हैरतअंगेज किस्सा महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। इसी के साथ पुलिस उस शख्स को भी पकड़ने में कामयाब हो गई जिसने कत्ल की एक वारदात के बाद से ही पुलिस की नींद भी चुरा ली थी। कत्ल के इस किस्से का सबसे हैरतअंगेज पहलू तो ये है कि कत्ल के आरोपी ने पुलिस को कतई मूर्ख समझ लिया था और उसने पुलिस को ठीक उसी अंदाज में गुमराह करने की कोशिश की थी जैसा दृश्यम फिल्म में अजय देवगन का किरदार करता है। लेकिन उसकी एक गलती ने ही उसे पुलिस के शिकंजे में पहुंचा दिया। 

एक अपराध ने की दूसरे जुर्म की मुखबिरी

पुलिस को महाराष्ट्र और गुजरात की सरहद के जंगलों में एक जला हुआ शव मिला था। न तो पुलिस को शव के पास कोई ऐसी चीज मिली जिससे शव की शिनाख्त हो न ही कातिल का अता पता दे सके। तब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात अपने तौर तरीके से करनी शुरू की। हालांकि पुलिस फूंक फूंककर कदम रख रही थी मगर उसे न तो कोई सुराग मिल रहा था और न ही कोई चश्मदीद। अंधेरे में भटकती पुलिस को अचानक एक रोज रोशनी दिखी, जब उसके इलाके में एक गोलीकांड हो गया। असल में पुलिस जब इस जली हुई लाश की गुत्थी सुलझाने की उलझन में थी तभी चाकन इलाके में एक गोलीकांड हो गया। ये गोलीकांड पुलिस के लिए वरदान बन गया क्योंकि उस वारदात के चक्कर में पुलिस के हत्थे अमर नामदेव नाम का एक बदमाश चढ़ गया। 

ADVERTISEMENT

गोली कांड का आरोपी निकला हत्यारा

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो जो खुलासा हुआ उसने पुलिस की बांछे खिला दी, क्योंकि जिस गुत्थी का कोई सिरा ही नहीं मिल रहा था उसका आरोपी अब पुलिस के सामने खड़ा था और ये बात पुलिस को खुद उसने ही बताई। बस पुलिस ने किया इतना था कि अपना असली चेहरा दिखा दिया था जिससे डरकर अमर ने उस कत्ल की सारी कहानी पुलिस को किसी रट्टू तोते की तरह सुना दी थी। उसने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 18 साल के आदित्य युवराज भांगरे की हत्या करके उसकी लाश को जंगल में ले जाकर जला दी थी। 

जंगल में जला दिया था शव

पुलिस को उसी अमर नामदेव ने बताया कि चाकन में जिस गोलीकांड के आरोपी को पुलिस तलाश रही है, उसका नाम राहुल पवार है, जो उस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड है और उसी राहुल पवार ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले आदित्य को किडनैप किया और फिर उसकी तार से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को जंगल में ले जाकर जला दिया था। पुलिस ने जब अमर को गिरफ्तार किया तो उसने एक और खुलासा किया कि इंस्टाग्राम पर आदित्य ने ही रितेश पवार के शव की कहानी को स्टेटस के तौर पर लगा रखा था। क्योंकि रितेश पवार की हत्या   करीब तीन महीने पहले की गई थी।

ADVERTISEMENT

इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखी लाश

रितेश के भाई राहुल पवार को अपने भाई का शव भी नहीं मिला था बल्कि उसका शव और एक स्टोरी आदित्य की इंस्टाग्राम स्टेटस में दिखाई पड़ी थी। बस तभी से राहुल को लगता था कि इस हत्या में आदित्य का ही हाथ है लिहाजा राहुल ने अमर और दूसरे साथियों के साथ मिलकर आदित्य भांगरे को पहले किडनैप किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी आदित्यभांगरे का मोबाइल फोन गोवा ले गए थे ताकि मोबाइल की लोकेशन से पुलिस चक्कर में पड़ जाए। इस हत्याकांड का मुख्य सरगना राहुल पवार अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है, उसकी तलाश हो रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜