Ghaziabad Child Murder: गाजियाबाद में चार साल की बच्ची की हत्या, ख़ाली प्लाट में ठिकाने लगाई लाश, आरोपी फ़रार
Child Murder Case: बच्ची के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और बच्ची की मां की दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण वह घर छोड़कर चली गई।
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Child murder: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद है। लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा यहां नजर आ रहा है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आवास विकास की खाली जगह पर एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला है। बच्ची कल शाम अचानक गायब हो गई थी। जिसकी गुम होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नही मिला।
रविवार बच्ची का शव खाली जगह पर पड़ा मिला है । बच्ची के शव पर चोटों के निशान हैं। आज बच्ची का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस की 4 विशेष टीम का गठन करते हुए, जांच शुरू कर दी गई।
टीला मोड़ थाना क्षेत्र की पंचशील कालोनी में करीब 11.30 बजे दोपहर एक बच्ची के शव के खाली जगह पर पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आवास विकास की पंचशील कालोनी में खाली पड़ी जमीन पर करीब 4 वर्षीय बच्ची का शव पड़ा हुआ था।
ADVERTISEMENT
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले की जांच शुरू की । मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की पहचान हो चुकी है। बच्ची के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और बच्ची की मां की दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण वह घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद से पास में रहने वाले स्थानीय युवक और उसका परिवार बच्ची का पालन पोषण कर रहा था।
बच्ची का पालन पोषण कर रहे युवको के अनुसार बच्ची कल परिवार के दो अन्य छोटे बच्चो के साथ घर से बाहर निकली थी। उसके साथ गये दोनो बच्चे वापिस लौट आये थे लेकिन बच्ची घर नही लौट कर आई थी। बीतेशनिवार 3:00से अचानक बच्ची लापता थी। जिसका शव आज बरामद हुआ है। बच्ची के गायब होने की सूचना उसका पालन पोषण कर रहे परिवार द्वारा कल ही स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी।
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि फिलहाल इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार विशेष टीम का गठन किया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और डॉक्टर्स के पैनल से बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बच्ची के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT