एमपी में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

एमपी में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। चारों कार में सवार थे। कार सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। सभी एक ही परिवार से तालुल्क रखते थे। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को हुई जब परिवार हैदरगढ़ गांव में अपने खेत का दौरा करके लौट रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने कहा, ‘‘चालक जब मोड़ने के लिए कार को पीछे कर रहा था तो वह बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।’’

उन्होंने कहा कि कार में यात्रा कर रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने बचा लिया।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।

एएसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (सात) के रूप में हुई है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने तीन शव गड्डे से निकाले, जबकि चौथा शव राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम द्वारा रात करीब 11 बजे गड्ढे से बाहर निकाला गया।’’

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜