गुरुग्राम में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंधों के शक में दिया अंजाम
Gurugram में अवैध संबंधोंके शक के आधार पर 4 लोगों की निर्मम हत्या, जिसमे 2 महिला एक बच्चा और एक पुरुष शामिल, आरोपी ने murder करने के बाद Police Station में किया खुद को surrender
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ, तनसीर हैदर के साथ अरविंद ओझा की रिपोर्ट
गुरुग्राम में हैवानियत !
गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अनैतिक संबंधों के चलते घर के 4 लोगों का मर्डर कर दिया गया है। मरने वालों में 2 महिलाएं, 1 बच्चे व एक पुरुष शामिल है। एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पता चला है कि मालिक ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके एक बच्चे की हत्या करने के बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। ये हत्या उसने दराती से की। जांच में बात सामने आई है कि आरोपी को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था। इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दे डाला। ये मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने इलाके का है। घटना का पता आज सुबह लगा।
ADVERTISEMENT
घर में उस वक्त कौन कौन लोग मौजूद थे ?
कब से आरोपी की प्लानिंग चल रही थी ?
ADVERTISEMENT
वो हथियार कहां से लाया ?
ADVERTISEMENT
क्या उसने पहले भी इसका विरोध किया था ?
कैसे मारने का फैसला ले लिया ?
किराएदार की पत्नी और बच्चों को क्यों मार डाला ?
क्या आरोपी के बेटे को सही में इस घटना के बारे में नहीं पता चला ?
ये तमाम जानकारियां पुलिस इकट्ठी कर रही है। जांच में बात सामने आई है कि घटना के वक्त मृतक का पति दूसरे कमरे में सो रहा था। अभी पुलिस जांच कर रही है। हर एंगल से तफ्तीश जारी है।
गुरुग्राम में 4 लोगों की हत्या का आरोपी राय सिंह रिटायर फौजी, अभी था प्रॉपर्टी डीलर
ADVERTISEMENT