नोएडा में सोसायटी के सुरक्षाकर्मी से चार लोगों ने की मारपीट

ADVERTISEMENT

नोएडा में सोसायटी के सुरक्षाकर्मी से चार लोगों ने की मारपीट
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Noida News : नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के तहत आने वाली गुलशन ईकबाना सोसायटी के पास चार लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

सेक्टर-142 के थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि यतेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप, मनोज, मोहित और परविंदर ने उसके साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि एक्स-रे के दौरान पता चला कि सिंह के हाथ की हड्डी टूट गयी है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि वह जिस सोसायटी में काम करता है, वहां पर ये लोग आते-जाते हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वह सोसायटी में जाते समय ज्यादा रोक-टोक करता है।

कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜