होली पर हुआ था एक क़त्ल बदले में 14 साल बाद दिवाली पर किए 4 क़त्ल!

ADVERTISEMENT

होली पर हुआ था एक क़त्ल बदले में 14 साल बाद दिवाली पर किए 4 क़त्ल!
social share
google news

GURUGRAM MURDER CASE

गुरुग्राम से संवाददाता नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं सबपर गोलियां चलाई गईं। कई मिनट तक गोलियां चलने का सिलसिला चलता रहा और जब गोलियों का शोर शांत हुआ तो वहां पर मौत की खामोशी थी। पूर्व सरपंच गोपाल के घर में खून की नदी बह रही थी। गोलियों की जद में हर कोई आया, किसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो कोई बुरी तरह से घायल हुआ था।

ADVERTISEMENT

दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि ये मामला आज का नहीं है बलकि इस रंजिश की नींव 15 साल पहले रखी गई थी। गांव के ही रहने वाले रिंकू के भाई मनोज का क़त्ल 14 साल पहले पूर्व सरपंच के बेटे सोनू और बलराम ने गैंगस्टर वेद के साथ मिलकर कर दी थी।

ये कत्ल होली के दिन किया गया था। तब से ही रिंकू बदले की आग में जल रहा था और उसने इस दिवाली से पहले ही तय कर लिया था कि पूर्व सरपंच का परिवार दिवाली की खुशियां नहीं मना पाएगा। जिसके बाद रिंकू ने शूटरों की मदद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस अब तक तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर चुकी है।

ADVERTISEMENT

पुलिस की गिरफ्त में आए शूटर अभिषेक, संजीव और साहिल दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। इन सभी पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड रिंकू और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 14 साल बाद जिस तरह से दुश्मनी का बदला लिया गया उसने पुलिस का भी सिर घुमा दिया है।

ADVERTISEMENT

इस हत्याकांड में घायल हुए कई लोगों का इलाज अब भी गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा है। दूसरी तरफ कासन गांव के लोगों को डर है कि ये दुश्मनी यहीं नहीं रुकेगी बलकि 14 साल बाद एक बार फिर से पड़ी दुश्मनी की इस नींव में ना जाने कितने और लोगों की जान जाएगी।

एक दिल्लीवाले का बंदर ने मर्डर कर दिया! जानिए कैसे?5 साल पहले जिसका 'मर्डर' हुआ, वो जिंदा लौटा, हत्या के आरोप में बीवी को जाना पड़ा जेल, फिल्मी कहानी की तरह है ये रियल क्राइमये मर्डर मिस्ट्री सुलझाओ और मालामाल हो जाओ, 18 करोड़ का इनाम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜