ड्रोन से ढूंढ़ ढूंढ़कर चार विदेशी आतंकियों को किया ढेर, रात भर चला ऑपरेशन

ADVERTISEMENT

ड्रोन से ढूंढ़ ढूंढ़कर चार विदेशी आतंकियों को किया ढेर, रात भर चला ऑपरेशन
पुंछ में सुरक्षा बल ने ऑपरेशन त्रिनेत्र पार्ट टू के तहत चार आतंकियों को मार गिराया
social share
google news

four militants killed in encounter :जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल ने पूरे रात के ऑपरेशन के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल की और ड्रोन की मदद से ढूंढ़ ढूंढकर पुँछ (poonch) के सिंधरा इलाके में छुपे बैठे चार आतंकियों को मार गिराया। 

ऑपरेशन त्रिनेत्र पार्ट 2

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम से शुरु हुआ ऑपरेशन सुबह तक जारी रहा। शाम को खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकियों की मूवमेंट देखी गई। जम्मू कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय रायफल ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। और ऑपरेशन को नाम दिया गया था ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 (Operation Trinetra II) 

जम्मू कश्मीर के पुुंछ इलाके में सुरक्षा बल ने ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 चलाया

आतंकियों की मूवमेंट की खबर

खबर मिली थी कि पुंछ के सिंधरा इलाके में ही आतंकियों को देखा गया है जो किसी खतरनाक मकसद से वहां घुसपैठ कर रहे हैं। खबर मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय रायफल के जवानों ने मिलजुलकर पूरा इलाका ही घेर लिया। और सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया। इस बार सुरक्षा बल ने आतंकियों को तलाश करने के लिए घर घर दरवाजा नहीं खटखटाया, बल्कि बस्तियों की तलाशी लेने के लिए ड्रोन को आसमान में उड़ाया। 

ADVERTISEMENT

आतंकियों ने की पहली फायरिंग

रात करीब 11.30 बजे ड्रोन में कुछ साये नज़र आए तो फौरन सुरक्षा बल ने वो इलाका पूरी तरह से घेर लिया। लेकिन इसके पहले सुरक्षा बल कुछ और कदम आगे बढ़ाते, खुद को पूरी तरह से घिरा देख वहां छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बल पर फायर झोंक दिया। 

सुबह तक चली फायरिंग

इसके बाद पूरी रात पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा। सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच सुबह तड़के तक गोलियां चलती रहीं और फायरिंग होती रही। सुबह जब सूरज निकला और गांव की तलाशी ली गई तब तक चार आतंकी मारे जा चुके थे। फायरिंग भी करीब करीब थम चुकी थी। लेकिन सुरक्षा बल ने न तो मोर्चा छोड़ा और न ही कोई ढीलाई बरती, बल्कि ड्रोन के जरिए फिर से तलाशी का सिलसिला शुरू किया। 

ADVERTISEMENT

मारे गए विदेशी आतंकी

फिलहाल तो अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन ये बात करीब करीब साफ हो चुकी है कि जिन आतंकियों को सुरक्षा बल ने ढेर किया वो सभी विदेशी हैं। अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात या साज़िश को अंजाम देने के इरादे से यहां घुसपैठ करके बैठे थे। ये भी माना जा रहा है कि ये विदेशी आतंकी पुंछ के इलाके में अपने किसी संपर्क के जरिए पहुँचे थे और यहां भटके हुए नौजवानों को आतंक के लश्कर में भर्ती करने की मुहिम चलाने का इरादा था। इससे पहले पिछले महीने ही सुरक्षा बल ने एक ऑपरेशन अंजाम दिया था जिसमें कुपवाड़ा इलाके में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜