मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह चंडीगढ़ में, ऐसे सच आया सामने

ADVERTISEMENT

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह चंडीगढ़ में, ऐसे सच आया सामने
social share
google news

मुंबई से साहिल जोशी की रिपोर्ट

Parambir Singh News : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आखिर कहां छुपे हैं. ये अब पता चल गया है. परमबीर सिंह इस समय चंडीगढ़ में है. इस बारे में आजतक के संवाददाता साहिल जोशी ने परमबीर सिंह से फोन पर बात की है.

इस दौरान परमबीर सिंह ने कहा कि, मैं चंडीगढ़ में हूं. जांच के लिए मैं जल्द ही मुंबई में आऊंगा. उन्होंने दावा किया है कि वो जांच में सहयोग करेंगे. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को लेकर कई सवाल पूछे थे. यहां तक पूछा था कि आखिर कहां छुपे हैं परमबीर सिंह. बहरहाल, अब ये पता चल गया है.

ADVERTISEMENT

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को SC से बड़ी राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी; वकील ने कहा, परमबीर को मुंबई में जान का खतरा

बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को राहत दी थी. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परमबीर सिंह को गिरफ्तार नही किया जाएगा। कोर्ट में अपने आदेश में कहा कि परमबीर ने वकील ने कहा कि वो देश में ही है। कोर्ट ने बात को रिकॉर्ड पर लिया जिसमेँ परमबीर ने कहा कि वो देश में ही है। कोर्ट ने परमबीर की याचिका पर नोटिस जारी किया।

6 दिसंबर को अगली सुनवाई

ADVERTISEMENT

इस केस में अब 6 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। परमबीर के वकील ने कहा कि मैं सीबीआई कोर्ट के समक्ष पेश होना चाहता हूँ। लेकिन मुझे संरक्षण दे। 6 केस मेरे खिलाफ दर्ज है। इस लिए मुझे संरक्षण दिया जाए।

ADVERTISEMENT

वकील ने गड्ढे से बाहर आने का किया था जिक्र

इससे पहले, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछे थे. अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछा आप कहां हैं? क्या आप देश में हैं? या देश से बाहर हैं? सुप्रीम कोर्ट ने वकील से कहा कि 22 नवंबर को बताएं कि परमबीर कहां हैं। परमबीर सिंह की ओर से कहा गया कि अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाउंगा।

परमबीर सिंह के वकील ने SC में क्यों कहा, 'अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाउंगा'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜