UP crime news: पूर्व IPS के घर मिले खजाने को लेकर सामने आई बेटे की सफाई !

ADVERTISEMENT

UP crime news: पूर्व IPS के घर मिले खजाने को लेकर सामने आई बेटे की सफाई !
social share
google news

FORMER IPS HOUSE RAIDED : दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित एक पूर्व आईपीएस (IPS) के शानदार बंगले के बेसमेंट के अंदर मिले 600 से ज्यादा लॉकर्स की जांच चल रही है। इस बीच पूर्व IPS अधिकारी राम नारायण सिंह के बेटे सुयश सिंह का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें इस मामले को लेकर सफाई दी गई है। उन्होंने लिखा है कि वो बिजनेस करते है और पूरी ईमानदारी के साथ।

दरअसल, तीन दिन से इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट के अधिकारी डेरा डाले हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम इस बंगले में रेड डालने पहुंची थी। IT के अफसर छापे के दौरान घर के बेसमेंट में पहुंचे तो मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।

बेसमेंट के अंदर 600 से ज्यादा लॉकर्स थे जिनमें बेशुमार दौलत थी। ये बंगला राम नारायण सिंह , जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी, उनका हैं। उनके इस आवास में दौलत इतनी है कि नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। रेड को लेकर पूर्व अफसर ने कहा है कि उनका बेटा कारोबारी है जो घर से ही बिजनेस संचालित करता है।

Crime news in Hindi : इस पूर्व IPS के तहखाने में मिले नोटों से भरे 650 लॉकर, मिले करोड़ों Crime news Hindi : पूर्व IPS के घर इनकम टैक्स का छापा! बेसमेंट में मिले 600 लॉकर, इतने करोड़ रुपये बरामद..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜