मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक, कई नेताओं से मांगे लाखों रुपये, ऐसे खुली पोल
Kamal Nath Phone Hack : हैकर ने कांग्रेस नेताओं से की पैसे की मांग. कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक कर लाखों रुपये मांगे थे. नेताओं से पैसे माँगने वाले फ़िल्मी स्टाइल में पकड़े गए.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश से रवीश की रिपोर्ट
former CM Kamal Nath Phone Hack : कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का मोबाइल हैक (Moblie Hack) किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कमलनाथ का मोबाइल हैक कर हैकर ने कांग्रेस विधायक समेत चार लोगों से लाखों रुपये की डिमांड की गई. दरअसल, हैकर ने ग्वालियर में रहने वाले कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को कमलनाथ के नंबर से कॉल किया और 10 लाख रुपये एक शख्स को देने की मांग की गई.
इंदौर के कई नेताओं से मांगे लाखों, फिर ऐसे पकड़े गए 2 आरोपी
Kamal Nath News : इसके अलावा इंदौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल को भी कॉल किया गया. गोविंद गोयल को शक होने पर उन्होंने कमलनाथ को कॉल कर जब जानकारी मांगी तो जालसाज़ी का पता चला. इसके बाद गोविन्द गोयल ने फोन करने वाले शख्स को घर बुलाया और कांग्रेस नेताओं को कॉल कर के बुला लिया. जैसे ही दो लोग गोविन्द गोयल के बंगले पर पैसे लेने आए तो उन्हें घेर लिया गया और पहले तो उनके साथ मारपीट की गयी फिर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सागर सिंह परमार और पिंटू परमार बताया गया है. दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT