पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी रेप केस में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी रेप केस में गिरफ्तार
social share
google news

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सुनील तिवारी को यूपी के इटावा से गिरफ्तार किया गया है. तिवारी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

सुनील तिवारी के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त को दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी.

सुनिल पर युवती ने आरोप लगाया था कि सुनील तिवारी ने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया था. युवती के मुताबिक वो सुनील तिवारी के घर पर काम करती थी. वो हमेशा मुझको चॉकलेट देते थे.

ADVERTISEMENT

एक दिन घर में अकेला पाकर उन्होंने गलत हरकत की, जिसका मैनें विरोध किया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. खुद को बचाने के लिए युवती छत पर जा छिपी, लेकिन सुनील तिवारी वहां पर भी आ गए और उसके साथ रेप किया.

घटना के बाद उन्होंने फोन कर युवती से माफी मांगी और पैसे का लालच देकर चुप रहने को कहा. , युवती चुप रही और किसी को बताने में डर रही थी जिसका फायदा उठाते हुए सुनील तिवारी ने इसके बाद दोबारा युवती के साथ छेड़छाड़ की.

ADVERTISEMENT

सुनील तिवारी अपने काले कारनामों से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं रांची के अरगोड़ा थाने में ही बाल श्रम से जुड़े एक मामले को लेकर भी सुनील तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से ही वो फरार हो गए थे.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि खूंटी की रहने वाली 18 वर्षीय युवती सुनील तिवारी के घर में मेड़ का काम करती थी. उसने सुनील तिवारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. ये भी कहा गया है कि सुनील उसके साथ मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थी.

युवती ने इस पूरी वारदात की जानकारी अपनी फैमली को दी थी. जिसके बाद उसके परिवार ने उसे पुलिस के पास जाने का हौसला दिया जिसके बाद लड़की ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया. युवती द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवा कर उसका बयान भी दर्ज करवाया था.

बैरहाल ये मामला हाईप्रोफाइल है देखते हैं कब तक सुनील तिवारी को इसकी सजा होती है. झारखंड सरकार पीड़ित लड़की को न्याय दिलवा पाती है या नहीं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜