दोस्त से पूर्व पत्नी का हलाला कराने पत्नी के घर 9 साल बाद पहुंचा पति, पुलिस ने दर्ज की FIR
Former AIMIM leader takes friend to ex-wife's house to do 'halala' and marry her again
ADVERTISEMENT
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने लिखा है कि वो जामिया नगर इलाके में अपने बच्चों के साथ रहती है। उसकी शादी रियाजुद्दीन से जनवरी 2012 में हुई थी। सितंबर 2012 में उसे एक बेटा हुआ जिसके बाद रियाजुद्दीन से उसका तलाक हो गया। उसने रियाजुद्दीन से तलाक के बाद साल 2012 में उसके दोस्त फरियाद से शादी की थी।
जिसके बाद दोनों अलग-अलग रह रहे थे। नौ साल बाद रियाजुद्दीन ने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया और अपनी पहली पत्नी पर दोबारा शादी करने के लिए हलाला कराने का दबाव डालने लगा।
महिला के मुताबिक 19 अगस्त की रात रियाजुद्दीन अपने एक दोस्त के साथ उसके घर पर पहुंचा। वहां पहुंचकर रियाजुद्दीन महिला से माफी मांगने लगा और कहने लगा कि उसका तलाक लेना उसकी बहुत बड़ी गलती थी।
ADVERTISEMENT
9 साल बाद एक बार फिर वो अपनी पहली पत्नी के पास लौटना चाहता है। वो अपने साथ एक दोस्त को भी लेकर आया था। वो महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
महिला के मुताबिक रियाजुद्दीन का कहना था कि वो उसी रात हलाला कर ले ताकि वो उसके साथ फिर से निकाह कर सके। रियाजुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी का हाथ पकड़ लिया जिसे उसने झटक दिया जिसके बाद वो जोर जबरदस्ती पर उतर आया।
ADVERTISEMENT
शिकायत के मुताबिक रियाजुद्दीन ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसे नंगा करने की कोशिश भी की। रियाजुद्दीन महिला पर हलाला करने का दबाव बना रहा था और ना मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
ADVERTISEMENT
उसके साथ उसने रेप करने की कोशिश भी की, हालांकि शोर शराबा सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और रियाजुद्दीन अपने दोस्त के साथ वहां से भाग गया। रियाजुद्दीन उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का सचिव रह चुका है।
वहीं दूसरी ओर रियाजुद्दीन का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और उसकी पूर्व पत्नी के आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। दरअसल वो उससे पैसे वसूलना चाहती है जिसके लिए वो उस पर इस तरह के आरोप लगा रही है।
फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पति से अलग लिवइन में रह रही थी पत्नी कोर्ट ने कहा इस काम के लिए नहीं दे सकते सुरक्षा महिला ने पति को लगाई आग,जान बचाने भाग रहे पति का किया पीछा,मौत यकीनन बनाने के लिए पत्थरों से कुचला सिरछत्तीसगढ़ पुलिस की नौ महीने से गायब महिला कांस्टेबल वृंदावन में मंदिर के बाहर फूल बेचती मिली, बोली अब कहीं नहीं जानाADVERTISEMENT