नोएडा में मानसिक तनाव के कारण पांच लोगों ने की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

नोएडा में मानसिक तनाव के कारण पांच लोगों ने की खुदकुशी
Noida Suicide Cases
social share
google news

Noida Suicide: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में अलग-अलग घटनाक्रम के तहत एक छात्र समेत पांच लोगों ने मानसिक तनाव के कारण कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

75 साल की वृद्धा ने की खुदकुशी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 26 के बी- ब्लॉक में रहने वालीं 75 वर्षीय महिला उषा धानी पत्नी स्वर्गीय नंदकिशोर धानी काफी दिनों से बीमार थीं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बीमारी की वजह से उत्पन्न मानसिक तनाव के कारण मंगलवार को अपने घर में पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

52 साल के व्यक्ति ने की खुदकुशी

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 48 में रहने वाले दीपक शर्मा (52 वर्ष) बीती रात को अपने घर में पंखे के सहारे फंदे से लटक गये। दीपक को उनकी बेटी ने गंभीर हालत में नोएडा के प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पता चला है कि दीपक पेशे से अकाउंटेंट थे और पत्नी से विवाद के कारण तनाव में थे।

ADVERTISEMENT

छात्र ने की खुदकुशी

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में एक 11वीं कक्षा के छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय अमित्रों भौमिक पुत्र उज्ज्वल कुमार 11वीं कक्षा में पढ़ते थे।

पुलिस ने बताया कि भौमिक ने सोमवार की शाम अपने फ्लैट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी और उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या करने से पूर्व लिखे गये सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उसने अपने मम्मी-पापा से माफी मांगते हुए आत्महत्या की है।

ADVERTISEMENT

नौकरी गई तो की खुदकुशी

उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 82 स्थित केंद्रीय विहार में रहने वाले विकास कुमार (32 वर्ष) पुत्र शिवानंद चौधरी ने बीती रात को पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच से पता चला कि निजी नौकरी छूट जाने से विकास तनाव में थे।

थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि बीती रात को कुलेसरा कॉलोनी में रहने वाले पिंटू (28 वर्ष) पुत्र कैलाश तिवारी ने मानसिक तनाव के चलते पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 21 में रहने वाली सोनी बानो (28 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्ला ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय दीपिका ने भी मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜